सिवान: शहर के बीचों बीच छपरा-पटना जाने वाली एनएच 85 सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. सड़कों पर पैदल चलना भी लोगों का मुश्किल हो गया है. वहीं, बारिश के बाद सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. जिसकी वजह से कोई न कोई ऑटो या रिक्शा पलट जाती है.
प्रतिदिन कोई न कोई होता है हादसों का शिकार
सड़कों की स्थिति इतनी दयनीय है कि हल्की बारिश से ही सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. सड़कों पर बने गड्ढों में पानी जमा होने की वजह से लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिदिन कोई न कोई इस सड़क पर हादसों का शिकार होता है.
लोगों की समस्याओं की नहीं होती है चिंता
बता दें कि पटना से मलमलिया होते हुए सिवान शहर में आने वाले लोग इसी सड़क से होकर गुजरते हैं. सूबे के कई मंत्री और जिले के तमाम आला अधिकारी भी इसी रास्ते से शहर में आते हैं. इसके बावजूद उनका ध्यान सड़क पर नहीं जाता है. न ही लोगों की समस्याओं की चिंता होती है.