ETV Bharat / state

Road accident in Siwan : बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 2 दर्जन से अधिक लोग घायल - People Injured in Bus and Truck Collision in Siwan

बिहार के सिवान में सड़क दुर्घटना (Road accident in Siwan) में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. ठंड में घने कोहरे की वजह से बस और ट्रक की टक्कर हुई है. हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे के वक्त बस में लगभग तीन दर्जन लोग सवार थे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में सड़क हादसा
सिवान में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 12:13 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में गोपालगंज से होते हुए पटना जा रही बस और ट्रक की टक्कर (Bus and Truck Collision in Siwan) हो गई है. यह घटना बसंतपुर पटना मुख्य मार्ग शहर कुला के पास की है. जहां संजीव बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर में तकरीबन 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि किसी की मौत की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि बस सुबह गोपालगंज से खुली थी, सिवान के कई इलाके से होकर पटना के लिए जा रही थी, तभी सुबह 6:30 बजे बसंतपुर थाना इलाके के शहर कोला के पास ट्रक से टकरा गई और उसमें बैठे तकरीबन 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक में बैठे कंडक्टर और चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें आनन-फानन में सिवान के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

पढ़ें-Road Accident In Patna : जातीय जनगणना कार्य के दौरान कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत


कैसे हुआ हादसा: ट्रक में बैठे घायल नकुल ने घटना के संबंध में बताया कि बस का चालक शीशा साफ रहा था, तभी बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई. अगर वह बस को रोक कर शीशा साफ करता तो यह घटना नही होती. बता दें सुबह में कोहरा था और इसी के कारण यह हादसा माना जा रहा है. हालांकि संजीव बस गोपालगंज से सिवान होते हुए पटना जा रही थी, तभी हादसा हुआ. बस में तकरीबन 3 दर्जन लोग सवार थे, उसमे से दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं. कुछ लोगो का इलाज बसंतपुर के स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है तो कुछ को एम्बुलेंस से बारी बारी कर सिवान सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

कौन-कौन लोग हैं घायल: दुर्घटना में एक महिला बहुत गंभीर थी, जिसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायलों कि पहचान अनुराधा कुमारी पति पुनीत कुमार जो पिपरा मांझा गढ़ के निवासी हैं. धर्मेंद्र तिवारी पिता राम देव तिवारी, माघवपुर महारजगंज, नुकुल राउत पिता गणेश राउत जो भलुवा तरैया छपरा के निवासी हैं. वहीं बुलेट यादव पिता हर देव यादव जो सिधवलिया गोपालगंज के रहने वाले इनके अलावा भी लगभग दो दर्जन लोग गगंभीर स्थिति में घायल हैं.

सिवान: बिहार के सिवान में गोपालगंज से होते हुए पटना जा रही बस और ट्रक की टक्कर (Bus and Truck Collision in Siwan) हो गई है. यह घटना बसंतपुर पटना मुख्य मार्ग शहर कुला के पास की है. जहां संजीव बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर में तकरीबन 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि किसी की मौत की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि बस सुबह गोपालगंज से खुली थी, सिवान के कई इलाके से होकर पटना के लिए जा रही थी, तभी सुबह 6:30 बजे बसंतपुर थाना इलाके के शहर कोला के पास ट्रक से टकरा गई और उसमें बैठे तकरीबन 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक में बैठे कंडक्टर और चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें आनन-फानन में सिवान के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

पढ़ें-Road Accident In Patna : जातीय जनगणना कार्य के दौरान कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत


कैसे हुआ हादसा: ट्रक में बैठे घायल नकुल ने घटना के संबंध में बताया कि बस का चालक शीशा साफ रहा था, तभी बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई. अगर वह बस को रोक कर शीशा साफ करता तो यह घटना नही होती. बता दें सुबह में कोहरा था और इसी के कारण यह हादसा माना जा रहा है. हालांकि संजीव बस गोपालगंज से सिवान होते हुए पटना जा रही थी, तभी हादसा हुआ. बस में तकरीबन 3 दर्जन लोग सवार थे, उसमे से दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं. कुछ लोगो का इलाज बसंतपुर के स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है तो कुछ को एम्बुलेंस से बारी बारी कर सिवान सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

कौन-कौन लोग हैं घायल: दुर्घटना में एक महिला बहुत गंभीर थी, जिसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायलों कि पहचान अनुराधा कुमारी पति पुनीत कुमार जो पिपरा मांझा गढ़ के निवासी हैं. धर्मेंद्र तिवारी पिता राम देव तिवारी, माघवपुर महारजगंज, नुकुल राउत पिता गणेश राउत जो भलुवा तरैया छपरा के निवासी हैं. वहीं बुलेट यादव पिता हर देव यादव जो सिधवलिया गोपालगंज के रहने वाले इनके अलावा भी लगभग दो दर्जन लोग गगंभीर स्थिति में घायल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.