सिवानः जिले में एक गांव की नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला समाने आया है. पीड़िता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर चार को नामजद आरोपी बनाया है. फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नामांकन कराने आई थी लड़की
जानकारी के अनुसार एक नबालिग छात्रा अपने गांव से मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय में नामांकन कराने आई थी. नामांकन कराने के बाद अपने गांव लौटने के क्रम में चार युवक उसे जबरदस्ती उठाकर पास के ईट भठ्ठा चिमनी के राउंड में ले गए. जहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गए.
1 आरोपी फरार
इस मामले में सिवान पुलिस ने तत्काल 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 1 आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. इस संबंध में एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि गैंगरेप की पीड़िता छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला थानाध्यक्ष मंजू सिंह और स्थानीय थाना की मदद से छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चौथे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.