सिवान: बिहार में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Siwan) से होने वाली मौतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से लोग सड़कों पर निकलने में भी डरते है. मिली जानकारी में घटना के अनुसार सिवान जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र में बिंदवल गांव की घटना है. इस घटना में एक मिलिट्री कैंटीन कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-बहन से मिलकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दोस्त की हालत
अज्ञात वाहन धक्का मारते हुए फरार: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मिलिट्री कैंटीन के स्टाफ मंटू की मौत हो गई है. वह अपनी बाइक से अपने मित्र को छोड़ने के लिए अपने घर से निकला था. मृतक की पहचान मंटू यादव पिता ललन यादव के रूप में हुई है. जो हुसैनगंज बिंदवल निवासी के रूप के हुई है. घटना के संबंध के बताया जा रहा है कि मंटू यादव हुसैनगंज से अपने घर से अपने मित्र को मीरगंज ले जाने के लिये निकला था. जब काफी देर तक मंटू घर वापस नहीं आया तो परिजन परेशान हो गए. परिजनों ने मोबाइल से भी सम्पर्क करने की कोशिश की. मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. तबतक पचरूखी थाना के द्वारा फोन कर जानकारी दी गई कि मंटू की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. आनन फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुचे तो पता चला कि अज्ञात वाहन धक्का मारते हुए फरार हो गया है. जिसकी पहचान नहीं हो सकी. मृतक आर्मी कैन्टीन में काम करता था.
ये भी पढ़ें- गया में कार और टैंकर की भीषण टक्कर, हादसे में डॉक्टर दंपति की मौत.. चालक की हालत नाजुक
आपको बता दें कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मंटू यादव की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बड़हरिया आर्मी कैन्टीन में मंटू यादव काम करता था. उसके पिता ठेकेदारी का काम करते हैं. फिलहाल घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP