ETV Bharat / state

शब-ए-बारात में घर पर ही इबादत करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश - कोरोना वायरस

उलेमाओं ने इस बार घर से ही इबादत करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाहर न निकलने की अपील की है. शब-ए-बारात की रात में कब्रिस्तान न जाने की भी सलाह दी गई है.

siwan
Intro:महाराजगंज थाना परिसर
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 9:45 PM IST

सीवानः महाराजगंज थाना परिसर में बुधवार को शब-ए-बारात को लेकर मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों के साथ एक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नंदकिशोर साह व थानाध्यक्ष मनीष कुमार साह ने संयुक्त रुप से की. इस मौके पर लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंस के फायदे बताए गए.

बीडीओ नंदकिशोर साह ने लोगों से शब-ए-बारात सादगी से मनाने की अपील की. वहीं, सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों के अंदर रहने की बात कही. कब्रिस्तान जाने की बजाए घर पर ही इबादत, बुजुर्गों को इसाले सवाब करने, रात में गली-मोहल्लों में घूमने से बचने के अलावा प्रशासन का सहयोग करने की बात कही. मुस्लिम समाज से अपील की गई कि दुआ करें कि अल्लाह इस रात की बरकत से कोविड 19 कोरोना जैसी महामारी से मुल्क की हिफाजत करें. हमारी हिफाजत में लगे लोगों के लिए भी दुआ करें.

siwan
बैठक में भाग लेते मुस्लिम समाज के लोग

लॉक डाउन तोड़ने पर होगी कार्रवाई

थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा ने कहा कि लोगों के सहयोग और प्रशासन के निर्देशों का पालन कर ही कोरोना वायरस पर विजय पाया जा सकता है. इसके लिए लोग स्वास्थ्य विभाग की सलाह भी मानें. लॉकडाउन का पालन करने मे सबका हित है. वहीं, थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि लॉक डाउन का पालन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

9 अप्रैल गुरुवार को है शब-ए-बारात
बता दें कि कोरोना वायरस से देश और दुनिया में जंग जारी है. पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. लॉकडाउन के बीच ही 9 अप्रैल गुरुवार को शब-ए-बारात भी है. मुस्लिम समुदाय के लिए यह इबादत की रात होती है. लोग इस दिन अपने बुजुर्गों की कब्र पर जाते हैं. बैठक में एसआई पंकज कुमार ठाकुर, मौलाना इसरारुल हक, मौलाना जहांगीर हसन के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे.

सीवानः महाराजगंज थाना परिसर में बुधवार को शब-ए-बारात को लेकर मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों के साथ एक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नंदकिशोर साह व थानाध्यक्ष मनीष कुमार साह ने संयुक्त रुप से की. इस मौके पर लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंस के फायदे बताए गए.

बीडीओ नंदकिशोर साह ने लोगों से शब-ए-बारात सादगी से मनाने की अपील की. वहीं, सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों के अंदर रहने की बात कही. कब्रिस्तान जाने की बजाए घर पर ही इबादत, बुजुर्गों को इसाले सवाब करने, रात में गली-मोहल्लों में घूमने से बचने के अलावा प्रशासन का सहयोग करने की बात कही. मुस्लिम समाज से अपील की गई कि दुआ करें कि अल्लाह इस रात की बरकत से कोविड 19 कोरोना जैसी महामारी से मुल्क की हिफाजत करें. हमारी हिफाजत में लगे लोगों के लिए भी दुआ करें.

siwan
बैठक में भाग लेते मुस्लिम समाज के लोग

लॉक डाउन तोड़ने पर होगी कार्रवाई

थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा ने कहा कि लोगों के सहयोग और प्रशासन के निर्देशों का पालन कर ही कोरोना वायरस पर विजय पाया जा सकता है. इसके लिए लोग स्वास्थ्य विभाग की सलाह भी मानें. लॉकडाउन का पालन करने मे सबका हित है. वहीं, थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि लॉक डाउन का पालन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

9 अप्रैल गुरुवार को है शब-ए-बारात
बता दें कि कोरोना वायरस से देश और दुनिया में जंग जारी है. पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. लॉकडाउन के बीच ही 9 अप्रैल गुरुवार को शब-ए-बारात भी है. मुस्लिम समुदाय के लिए यह इबादत की रात होती है. लोग इस दिन अपने बुजुर्गों की कब्र पर जाते हैं. बैठक में एसआई पंकज कुमार ठाकुर, मौलाना इसरारुल हक, मौलाना जहांगीर हसन के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.