सिवान: बिहार सिवान में पुलिस जीप ने एक शख्स को सोए हुए अवस्था में कुचल दिया. घटना में शख्स गंभीर रूप से घायल हो जिसे अस्पताल में छोड़कर पुलिस मौके से भाग निकली. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हुसैनगंज पुलिस की टीम गश्ती पर निकली थी, तभी छोटकी बधौनी गांव के पास एक सोए हुए शख्स को पुलिस की जीप ने कुचल दिया. घायल शख्स की पहचान छोटकी बधौनी गांव निवासी सुदर्शन बिन के रूप में हुई है.
पढ़ें-Accident In Siwan: तेज रफ्तार वाहन ने 3 बाइकसवार को रौंदा, तीनों की मौत
सिवान में पुलिस जीप ने शख्स को कुचला: वहीं सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे समाज सेवी श्रीनिवास यादव ने बताया कि पुलिस जीप घायल अवस्था में शख्स को अस्पताल में छोड़ कर भाग गई है. जिसके बाद से उन्होंने पीड़ित का इलाज कराया है. बता दें कि सुदर्शन बिन का पैर फ्रैक्चर हो गया है और उसे डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है.
"पुलिस की जीप ने शख्स को सोए अवस्था में कुचल दिया है. जिसके इलाज के लिए अस्पताल लाकर पुलिस टीम भाग गई है. घटना में शख्स का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है और उसे पटना रेफर किया गया है."- श्रीनिवास यादव, समाज सेवी
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: इस पूरे मामले पर जब थाना प्रभारी विजय यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अनिल बाबू दरोगा गश्ती दल लेकर निकले हुए थे. तभी एक शख्स के पैर पर पुलिस जीप चढ़ गई है. वह शख्स बोरा ओढ़ कर सड़क किनारे सोया हुआ था, बोरे की वजह से चालक को समझ नहीं आया और वाहन उस शख्स पर चढ़ गया. जब वो चिल्लाया तो उसे पुलिस वालों ने उठाकर अस्पताल भर्ती कराया है.
"अनिल बाबू दरोगा गश्ती दल को लेकर निकले थे उसी समय सड़क किनारे शख्स बोरा ओढ़कर सोया था. पुलिस की जीप उस पर चढ़ी गई, उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने जब पटना रेफर कर दिया तो पुलिस जीप वहां से वापस आई है. अब उनके परिजनों के साथ हम लोग पटना भेज रहे हैं, उसका पैर टूट गया है."- विजय यादव, थाना प्रभारी