सिवान: जिले में भारी बारिश से दो मंजिला मकान गिर गया. जिसमें एक महिला और मवेशी की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने फौरन महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
तेज बारिश से घटी घटना
घटना जिले के गुठनी थाना क्षेत्र स्थित तेनुआ मोड़ की है. ग्रामीण बैंक के समीप स्थित दो मंजिला मकान भारी वर्षा के कारण धंस गई. जिसमें महिला की दबने से मौत हो गई. वहीं, एक मवेशी की भी मौत हुई है. अचानक हुई तेज बारिश होने से यह घटना घटी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना का जायजा लिया.
ध्वस्त हुआ मकान
मकान मालिक शम्भू चौधरी ने बताया कि बीती रात तेज बारिश होने के कारण मकान गिरा. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं, मकान भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. घर का सारा सामान भी बर्बाद हो गया है.