सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव में बिजली का करंट लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में दोनों का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान सुभाष यादव और उनकी पत्नी रामावती देवी के रूप में हुई है.
पंखे का स्विच ऑन करते वक्त लगा करंट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पंखे का स्विच ऑन करते वक्त बिजली का करंट लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई. दरअसल रामावती देवी पंखे का स्विच ऑन करते वक्त बिजली का करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई. पत्नी को बचाने के दौरान सुभाष यादव भी बिजली की चपेट में आ गए.
मां-बाप को बचाने में घायल हुआ बेटा
दोनों को बिजली का जोरदार झटका लगा, जिससे दोनों की ही मौत हो गई. अपने मां-बाप को बचाने गया उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल अरविंद को इलाज़ के लिए मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती किया. दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.