ETV Bharat / state

36 करोड़ से बदलेगी सिवान सदर अस्पताल की तस्वीर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया शिलान्यास - सिवान सदर अस्पताल

सिवान सदर अस्पताल को एक मॉडल अस्पताल के तौर पर विकसित किया जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने करीब 36 करोड़ की राशि आवंटित की है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने सिवान पहुंचकर अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान सदर अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास
सिवान सदर अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास
author img

By

Published : May 18, 2022, 7:37 PM IST

सिवान: बिहार के स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में सिवान जिला के सदर अस्पताल (Construction of Siwan Sadar Hospital) को एक मॉडल अस्पताल के तौर पर विकसित किया जा रहा है. बुधवार को सदर अस्पताल के निर्माण कार्य का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शिलान्यास किया. सदर अस्पताल के भवन का पुनर्निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 36.47 करोड़ रुपये आवंटित किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल के सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है. अगले दो साल में अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज सदर अस्पताल बना घूसखोरी का अड्डा- 'प्लास्टर लगवाने और कटवाने के लिए देनी पड़ती है रिश्वत'

हाईटेक सुविधाओं से लैस: उन्होंने कहा कि सिवान सदर अस्पताल हाईटेक बनाने की योजना है. 36 करोड़ की लागत से G+4 भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसमें 150 बेडों की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा अस्पताल में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, विभिन्न प्रकार के जांच, आईसीयू और ऑपरेशन करने की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी. उन्होंने कहा कि सिवान सदर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग ब्रिटिश काल में बना था, जो अब काफी पुराना हो गया है. सरकार स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करने के उद्देश्य से अस्पताल के नए भवन और सुविधाओं में इजाफा कर रही है.

42 बेड का पीकू वार्ड बनेगा: उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के बगल में खाली जमीन पर बच्चों के लिए 42 बेड का पीकू वार्ड बनाने की योजना है. इसके लिए सरकारी प्रक्रिया शुरू हो गई है. जल्द ही निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के निर्माण कार्य चलने के दौरान आईसीयू को आयुर्वेदिक कॉलेज में स्थानांतरित किया जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान एनडीए के नई नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं जिला में सदर अस्पताल को विकिसत किए जाने की खबर से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. उनका कहना है कि अब बेहतर इलाज के लिए पटना नहीं जाना होगा.

यह भी पढ़ें: MLA श्रेयसी सिंह ने जमुई में किया 50 बेड के अस्पताल का शिलान्यास

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


सिवान: बिहार के स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में सिवान जिला के सदर अस्पताल (Construction of Siwan Sadar Hospital) को एक मॉडल अस्पताल के तौर पर विकसित किया जा रहा है. बुधवार को सदर अस्पताल के निर्माण कार्य का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शिलान्यास किया. सदर अस्पताल के भवन का पुनर्निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 36.47 करोड़ रुपये आवंटित किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल के सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है. अगले दो साल में अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज सदर अस्पताल बना घूसखोरी का अड्डा- 'प्लास्टर लगवाने और कटवाने के लिए देनी पड़ती है रिश्वत'

हाईटेक सुविधाओं से लैस: उन्होंने कहा कि सिवान सदर अस्पताल हाईटेक बनाने की योजना है. 36 करोड़ की लागत से G+4 भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसमें 150 बेडों की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा अस्पताल में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, विभिन्न प्रकार के जांच, आईसीयू और ऑपरेशन करने की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी. उन्होंने कहा कि सिवान सदर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग ब्रिटिश काल में बना था, जो अब काफी पुराना हो गया है. सरकार स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करने के उद्देश्य से अस्पताल के नए भवन और सुविधाओं में इजाफा कर रही है.

42 बेड का पीकू वार्ड बनेगा: उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के बगल में खाली जमीन पर बच्चों के लिए 42 बेड का पीकू वार्ड बनाने की योजना है. इसके लिए सरकारी प्रक्रिया शुरू हो गई है. जल्द ही निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के निर्माण कार्य चलने के दौरान आईसीयू को आयुर्वेदिक कॉलेज में स्थानांतरित किया जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान एनडीए के नई नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं जिला में सदर अस्पताल को विकिसत किए जाने की खबर से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. उनका कहना है कि अब बेहतर इलाज के लिए पटना नहीं जाना होगा.

यह भी पढ़ें: MLA श्रेयसी सिंह ने जमुई में किया 50 बेड के अस्पताल का शिलान्यास

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.