ETV Bharat / state

Bihar News: प्रेम-प्रसंग में नाबालिग को अहमदाबाद से भगाकर लाया सिवान, जांच करने पहुंची गुजरात पुलिस - Gujarat police arrived Siwan to investigate

सिवान के एक युवक को गुजरात में आइसक्रिम बेचने के दौरान नाबालिग लड़की से प्रेम हो गया. जिसके बाद युवक नाबालिग को लेकर सिवान चला आया. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो गुजरात पुलिस सिवान पहुंची. जहां जांच के बाद पुलिस वापस गुजरात लौट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

प्रेम प्रसंग मामले की जांच के लिए गुजरात पुलिस पहुंची सिवान
प्रेम प्रसंग मामले की जांच के लिए गुजरात पुलिस पहुंची सिवान
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 3:59 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में प्रेम प्रसंग के एक मामले में जांच के लिए गुजरात पुलिस पहुंची. जहां गुजरात पुलिस की टीम जिले के मैरवा रेफरल अस्पताल में पहुंची. मामला गुजरात से जुड़ा हुआ है. जिले के रहने वाले एक युवक ने गुजरात में मजदूरी करने के लिए गया था. जहां उसे वहां की रहने वाली एक नाबालिग से प्रेम हो गया. जिसके बाद युवक नाबालिग लड़की को लेकर बिहार आ गया. बाद में लड़की के पिता के शिकायत के बाद पुलिस बिहार पहुंची और दोनों को लेकर वापस गुजरात चली गई.

ये भी पढ़ें- Nawada News: लड़का-लड़की को बात करता देख लोगों ने करा दी शादी, नवादा में अजब प्रेम की गजब कहानी

आइसक्रीम बेचने के दौरान युवती को लेकर फरार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के महाराजगंज इलाके का रहने वाला किशन चौहान नाम का युवक 2022 में गुजरात में रहकर आइसक्रीम बेचने का काम करता था. इसी दौरान उसे एक नाबालिग युवती से प्रेम हुआ और वह नाबालिग युवती को लेकर सिवान भाग आया.

नाबालिग के साथ किराए के मकान में रहता था युवक: यहां आने के बाद वह मैरवा थाना क्षेत्र के चंदनिया डीह गांव में एक किराए के मकान में उस नाबालिग लड़की के साथ रहने लगा. कुछ माह बाद जब युवती गर्भवती हुई तो मैरवा के एक अस्पताल में उसका प्रसव 19 जनवरी 2023 को हुआ था.

नाबालिग के पिता ने दर्ज कराया था मामला: युवती के पिता राजेश कुमार ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट गुजरात के अहमदाबाद में दर्ज कराया था. पुलिस काफी दिन से दोनों की खोजबीन कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को दोनों के बिहार में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद गुजरात पुलिस की टीम बिहार पहुंची और युवक-युवती को गिरफ्तार कर अपने साथ गुजरात लेकर चली गयी थी.

जांच के लिए बिहार पहुंची गुजरात पुलिस: फिलहाल युवक गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद है. इसी मामले में अहमदाबाद पुलिस की टीम मैरवा रेफरल अस्पताल में जांच करने पहुंची थी. बताया जा रहा है कि लड़की के फर्द बयान पर गुजरात पुलिस जांच कर लौट गई है.

सिवान: बिहार के सिवान में प्रेम प्रसंग के एक मामले में जांच के लिए गुजरात पुलिस पहुंची. जहां गुजरात पुलिस की टीम जिले के मैरवा रेफरल अस्पताल में पहुंची. मामला गुजरात से जुड़ा हुआ है. जिले के रहने वाले एक युवक ने गुजरात में मजदूरी करने के लिए गया था. जहां उसे वहां की रहने वाली एक नाबालिग से प्रेम हो गया. जिसके बाद युवक नाबालिग लड़की को लेकर बिहार आ गया. बाद में लड़की के पिता के शिकायत के बाद पुलिस बिहार पहुंची और दोनों को लेकर वापस गुजरात चली गई.

ये भी पढ़ें- Nawada News: लड़का-लड़की को बात करता देख लोगों ने करा दी शादी, नवादा में अजब प्रेम की गजब कहानी

आइसक्रीम बेचने के दौरान युवती को लेकर फरार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के महाराजगंज इलाके का रहने वाला किशन चौहान नाम का युवक 2022 में गुजरात में रहकर आइसक्रीम बेचने का काम करता था. इसी दौरान उसे एक नाबालिग युवती से प्रेम हुआ और वह नाबालिग युवती को लेकर सिवान भाग आया.

नाबालिग के साथ किराए के मकान में रहता था युवक: यहां आने के बाद वह मैरवा थाना क्षेत्र के चंदनिया डीह गांव में एक किराए के मकान में उस नाबालिग लड़की के साथ रहने लगा. कुछ माह बाद जब युवती गर्भवती हुई तो मैरवा के एक अस्पताल में उसका प्रसव 19 जनवरी 2023 को हुआ था.

नाबालिग के पिता ने दर्ज कराया था मामला: युवती के पिता राजेश कुमार ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट गुजरात के अहमदाबाद में दर्ज कराया था. पुलिस काफी दिन से दोनों की खोजबीन कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को दोनों के बिहार में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद गुजरात पुलिस की टीम बिहार पहुंची और युवक-युवती को गिरफ्तार कर अपने साथ गुजरात लेकर चली गयी थी.

जांच के लिए बिहार पहुंची गुजरात पुलिस: फिलहाल युवक गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद है. इसी मामले में अहमदाबाद पुलिस की टीम मैरवा रेफरल अस्पताल में जांच करने पहुंची थी. बताया जा रहा है कि लड़की के फर्द बयान पर गुजरात पुलिस जांच कर लौट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.