सिवान: बिहार के सिवान में आर्केस्ट्रा संचालक के अड्डे पर छापेमारी (Raid on orchestra operator base in Siwan) हुई है. छापेमारी के दौरान दो आर्केस्ट्रा संचालक को हिरासत में लिया गया है. इस दौरान पुलिस ने 9 नाबालिग लड़कियों को वहां से छुड़ाया गया है. बताया जा रहा है कि लड़कियों को देश के अलग-अलग राज्यों से लाकर उससे जबरन देह-व्यापार और नाच-गाना करवाया जाता था. छापेमारी के बाद आर्केस्ट्रा संचालकों में हड़कंप मच गया है. मामला जिले के आन्दर थाना क्षेत्र के चकरी बाजार का है.
ये भी पढ़ें- आर्केस्ट्रा संचालक के चंगुल में फंसी थी दर्जनभर नाबालिग लड़कियां, बाल संरक्षण आयोग की टीम ने छुड़ाया
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आन्दर थाना क्षेत्र के चकरी बाजार स्थित आर्केस्ट्रा संचालक के अड्डे पर बीती देर रात राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है. जिसमें कुल 9 नाबालिग लड़कियां बरामद हुई है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में स्कूल जाते समय एक लड़की लापता हो गई थी. जिसे लेकर कुशमंडी थाने में 29 नवम्बर को प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. छानबीन के दौरान पता चला था कि सिवान में कुछ नाबालिगों को जबरन नाच गाना और देह व्यापार करवाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की.
आयोग ने सिवान एसपी से लगाई थी नाबालिगों की मुक्ति की गुहार: पंजाब, पश्चिम बंगाल और झारखंड सहित देश के अलग-अलग राज्यों से लड़कियों को बहला-फुसलाकर नाच गाना करवाने का मामला जब बाल संरक्षण कल्याण समिति आयोग को पता चला तब आयोग के जिला अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता ने इसकी सूचना सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को दी और नाबालिगों की मुक्ति की गुहार लगाई थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सभी नाबालिगों को मुक्त करवाया. सभी लड़कियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बिहार : आर्केस्ट्रा के नामपर छत्तीसगढ़ से पटना बुलाया था, डरा-धमकाकर किया रेप