सिवान: बिहार के सिवान जिले में 5 की संख्या में दबंगों ने होली में रंग लगाने के बहाने एक दलित युवती से छेड़खानी की जिसका विरोध करने पर युवती को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जिले के दारौंदा थाना के कटार गांव में (Crime in Siwan) वारदात को अंजाम दिया गया है. होलिका दहन को लेकर एक दिन पहले ही विवाद हुआ था जिसमें चेमनी मालिक पर दंबगई का आरोप लगाया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में भूमि विवाद को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या
सिवान में दलित युवती की पीट-पीटकर हत्या: बता दें कि एक तरफ जहां लोग होली के जश्न में डूबे हुए थे तो वहीं दूसरी तरफ एक दलित परिवार की बेटी को दबंगों ने होली पर रंग लगाने के बहाने छेड़खानी की जिसका विरोध करने पर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं दबंगों ने युवती के पिता को भी मारपीट कर घायल कर दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से दबंग वहां से फरार हो गए. मृतक युवती दारौंदा थाना क्षेत्र के कटार गांव की रहने वाली थी.
5 दबंगों पर हत्या का आरोप: वहीं, मृतिका के पिता ने बताया कि होली के एक दिन पहले होलिका जलाने को लेकर दबंग भड़क गए थे कि तुम लोग सम्मत यहां क्यों जलाये हो उसके बाद होली के दिन शनिवार को करीब 5 की संख्या में दबंग दलित परिवार के घर पहुंचे और उसकी बेटी को बुलाकर रंग लगाने के बहाने छेड़छाड़ करने लगे जब युवती ने इसका विरोध कर शोर मचाना शुरू किया तो उसके पिता आवाज सुनकर दौडे़ तो देखा कि 5 लोग उसकी पुत्री से छेड़खानी कर रहे हैं. जब पिता ने इसका विरोध किया तो दोनों दबंगों ने दोनों की पिटाई करना शुरू कर दिया. पिटाई के चलते युवती की मौत हो गई और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें- विधवा महिला से छेड़खानी का विरोध पड़ा महंगा, दबंगों ने मारपीट कर परिवार के 5 लोगों को किया घायल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP