सिवान: बिहार के सिवान में शव जलाने को लेकर जमकर मारपीट (Fight Over Burning Of Dead Body In Siwan) हुई है. लकड़ियां चिता से उठाकर एक पक्ष ने फेंक दिया. उसके बाद काफी देर तक कहा-सुनी होती रही उसके बाद जमकर मारपीट हुई. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के हाहवां गांव निवासी 80 वर्षीय अदालत प्रसाद की मृत्यु होने के बाद उनके परिजन रंगीला प्रसाद समेत अन्य लोग शव को लेकर जलाने के लिए श्मशान घाट पहुंचे थे. श्मशान घाट पहुंचकर मिट्टी काटकर लकड़ियों की चिता भी सजा दी गई. जैसे ही चिता को आग लगाने लगे तभी एक पक्ष ने विवाद खड़ा कर दिया और उसने शमशान घाट पर जहां चिता जलने वाली थी, उसको अपनी जमीन बता दिया.
ये भी पढे़ं- भागलपुर: दो गज जमीन के लिए बड़े भाई ने छोटे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला
शव जलाने को लेकर मारपीट : चिता से लकड़ी उठाकर एक पक्ष ने फेंक दिया. फिर क्या था, विवाद ज्यादा बढ़ गया और मारपीट होने लगी. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस बड़ी मशक्कत से समझा-बुझाकर चिता को आग लगाई और मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार हुआ. मिली जानकारी के अनुसार महारजगंज के हहवा में मृतक अदालत प्रसाद की चिता जलाने को लेकर हुए विवाद में दूसरे पक्ष के मकरधुन यादव और उनके परिवार के लोगों ने श्मशान में अपनी भूमि होने का दावा करते हुए शव जलाने से मना कर दिया. फिर बात बढ़ी तो मृतक के चिता पर सजी लकड़ियों को उठाकर सड़क पर फेंक दी गई.
दो पक्षों मे जमकर मारपीट : शव जलाने का विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि उनके मकान और दुकान के सामने शव नहीं जलने देंगे. यह भूमि उनकी है, लेकिन शव जलाने आये लोगों ने वहीं, सब कुछ, क्रियाक्रम करने की जिद पकड़ ली. उसके बाद घण्टों कहा-सुनी होती रही और मारपीट भी हुई. दोनों पक्ष के बीच बिगड़ते माहौल को देखते हुए महाराजगंज थाने के पीएसआई राकेश कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को घंटों समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया. उसके बाद मृतक की चिता को आग लगाई गई. लेकिन अभी भी वहां इस तरह का बवाल होने का खतरा है.