सीवान: शहर के डायट भवन परिसर स्थित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो जाने से नाराज परिजनों ने कोविड वार्ड के अंदर प्रवेश कर जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से उलझ गये. आरोप है लोगों ने डॉक्टर को भद्दी-भद्दी गालियां दीं. डॉक्टर को मारने की भी कोशिश की.
ये भी पढ़ें- बांकाः संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान 100 वाहन जब्त, वसूला गया 46 हजार जुर्माना
पुलिस के आने की सूचना मिलते ही शव लेकर हुए फरार
जानकारी के बाद सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एम. के. आलम ने प्रभारी सिविल सर्जन तथा स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही महादेवा ओपी थाना पुलिस कोविड अस्पताल पहुंची. जिसके बाद एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेन्द्र कुमार पांडेय, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एमआर रंजन दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही परिजन शव लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- रोहतास: सामाजिक कार्यकर्ता ने कई अस्पतालों में किया ऑक्सीमीटर का वितरण
डॉक्टर ने कहा- गंभीर थी मरीज की हालत
कोविड अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि मरीज का ऑक्सीजन लेवल 70 था और फेफड़े में इंन्फेक्शन था. इस वजह से उसकी मौत रविवार की सुबह हो गई. इसके बाद मरीज के परिजन हंगामा करने लगे. गाली-गलौज करने के साथ ही सिलेंडर उठाकर हमला करने का प्रयास किया. डॉक्टर तुरंत वहां से भागे अन्यथा कोई अनहोनी हो सकती थी.