ETV Bharat / state

सिवान: कोविड-19 टीकाकरण के तैयारी की DM ने की समीक्षा, दिए कई निर्देश - सिवान में टीकाकरण की तैयारी

कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित की गई तैयारियों की सिवान डीएम ने समीक्षा की. सभी केन्द्रों में सुरक्षित बेड और रैपिड रिस्पांस टीम का गठन सहित आईएलआर अधिष्ठापित कर दिया गया है.

DM reviews meeting in siwan
DM reviews meeting in siwan
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 8:18 PM IST

सिवान: डीएम अमित कुमार पांडेय ने समाहरणालय सभागार में 16 जनवरी से जिले के कुल दस स्थलों पर होने वाली कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित की गई तैयारियों की गहन समीक्षा की. इस दौरान असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जिले के आठ सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों वसंतपुर, दरौली, दरौंदा, गुठनी, हुसैनगंज, हसनपुरा अनुमंडलीय अस्पताल, महराजगंज, सदर अस्पताल सिवान और दो निजी अस्पताल साईं अस्पताल, आदर्श मेटरनिटी सेंटर, सिवान में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी है.

रैपिड रिस्पांस टीम का गठन
अधिकारियों ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर सभी तरह के आपातकालीन दवाएं और कीट उपलब्ध करा दी गयी है. सभी केन्द्रों में सुरक्षित बेड और रैपिड रिस्पांस टीम का गठन सहित आईएलआर अधिष्ठापित कर दिया गया है. निर्देशानुसार सभी केंद्रों पर टीकाकरण की अवधि पूर्वाहन 9 बजे से अपराह्न 4 बजे निर्धारित है.

भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश
डीएम ने संतोष व्यक्त करते हुए उपस्थित संबंधित प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को सभी टीकाकरण केंद्रों के तीन दिनों के अंदर भौतिक निरीक्षण के साथ टीकाकरण कार्यों में संलग्न पदाधिकारियों के साथ टीकाकरण के सफल संचालन के लिए समन्वय बैठक करने का निर्देश दिया. टीकाकरण के दौरान प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारी केंद्रों पर उपस्थित रहते हुए अपनी देख-रेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने टीकाकरण के पूर्व जनमानस के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी तैयार कर रहे मास्टर प्लान! RJD के वरिष्ठ नेता दे रहे पूरा साथ

टीकाकरण का विधिवत संचालन
डीएम ने कोविड-19 के नियंत्रण के लिए टीकाकरण के विधिवत संचालन और आवश्यक तैयारियों के लिए गठित विविध कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सौंपे गए दायित्यों का संपादन करने का निर्देश दिया. टीकाकरण के सफल संचालन के निमित सम्पूर्ण कोषांगों के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त को दैनिक समीक्षा करते हुए अद्यतन स्थिति से अवगत कराने का भी निर्देश दिया गया.

सिवान: डीएम अमित कुमार पांडेय ने समाहरणालय सभागार में 16 जनवरी से जिले के कुल दस स्थलों पर होने वाली कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित की गई तैयारियों की गहन समीक्षा की. इस दौरान असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जिले के आठ सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों वसंतपुर, दरौली, दरौंदा, गुठनी, हुसैनगंज, हसनपुरा अनुमंडलीय अस्पताल, महराजगंज, सदर अस्पताल सिवान और दो निजी अस्पताल साईं अस्पताल, आदर्श मेटरनिटी सेंटर, सिवान में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी है.

रैपिड रिस्पांस टीम का गठन
अधिकारियों ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर सभी तरह के आपातकालीन दवाएं और कीट उपलब्ध करा दी गयी है. सभी केन्द्रों में सुरक्षित बेड और रैपिड रिस्पांस टीम का गठन सहित आईएलआर अधिष्ठापित कर दिया गया है. निर्देशानुसार सभी केंद्रों पर टीकाकरण की अवधि पूर्वाहन 9 बजे से अपराह्न 4 बजे निर्धारित है.

भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश
डीएम ने संतोष व्यक्त करते हुए उपस्थित संबंधित प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को सभी टीकाकरण केंद्रों के तीन दिनों के अंदर भौतिक निरीक्षण के साथ टीकाकरण कार्यों में संलग्न पदाधिकारियों के साथ टीकाकरण के सफल संचालन के लिए समन्वय बैठक करने का निर्देश दिया. टीकाकरण के दौरान प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारी केंद्रों पर उपस्थित रहते हुए अपनी देख-रेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने टीकाकरण के पूर्व जनमानस के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी तैयार कर रहे मास्टर प्लान! RJD के वरिष्ठ नेता दे रहे पूरा साथ

टीकाकरण का विधिवत संचालन
डीएम ने कोविड-19 के नियंत्रण के लिए टीकाकरण के विधिवत संचालन और आवश्यक तैयारियों के लिए गठित विविध कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सौंपे गए दायित्यों का संपादन करने का निर्देश दिया. टीकाकरण के सफल संचालन के निमित सम्पूर्ण कोषांगों के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त को दैनिक समीक्षा करते हुए अद्यतन स्थिति से अवगत कराने का भी निर्देश दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.