ETV Bharat / state

सीवान डीएम और एसपी ने सामाजिक सुरक्षा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सीवान समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम ने कहा कि जागरुकता रथ के माध्यम से लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

रथ को किया गया रवाना
रथ को किया गया रवाना
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 8:35 PM IST

सीवान: बिहार दिवस के मौके पर समाहरणालय परिसर से सोमवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने कोरोना वैक्सीनेशन एवं सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांग जनों का यूआईडी कार्ड वृद्धजनों का जीवन प्रमाणीकरण विषय पर जागरुकता को लेकर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रथ समुचे क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा.

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी

ये भी पढ़ें- एनएच के कई बड़े प्रोजेक्ट के सहारे बिहार की तस्वीर बदलने की तैयारी

डीएम ने किया जागरूक
डीएम ने कहा कि जागरुकता रथ के माध्यम से लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों से अनुरोध किया जा रहा है कि कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए संक्रमण से बचाव को लेकर अस्पताल अथवा अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच अवश्य कराएं. उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव ही उपचार है. सजग रहें, सचेत रहें, मास्क पहनें, समय-समय पर हाथ धोएं एवं दो गज की दूरी का अनुपालन करें.

वीसी के जरिये सुना गया संबोधन
बिहार दिवस के अवसर पर पटना से आयोजित समारोह का वर्चुअल आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी आदि के संबोधन को सुना गया. जिसमें जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, डीडीसी दीपक सिंह, सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

सीवान: बिहार दिवस के मौके पर समाहरणालय परिसर से सोमवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने कोरोना वैक्सीनेशन एवं सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांग जनों का यूआईडी कार्ड वृद्धजनों का जीवन प्रमाणीकरण विषय पर जागरुकता को लेकर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रथ समुचे क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा.

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी

ये भी पढ़ें- एनएच के कई बड़े प्रोजेक्ट के सहारे बिहार की तस्वीर बदलने की तैयारी

डीएम ने किया जागरूक
डीएम ने कहा कि जागरुकता रथ के माध्यम से लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों से अनुरोध किया जा रहा है कि कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए संक्रमण से बचाव को लेकर अस्पताल अथवा अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच अवश्य कराएं. उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव ही उपचार है. सजग रहें, सचेत रहें, मास्क पहनें, समय-समय पर हाथ धोएं एवं दो गज की दूरी का अनुपालन करें.

वीसी के जरिये सुना गया संबोधन
बिहार दिवस के अवसर पर पटना से आयोजित समारोह का वर्चुअल आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी आदि के संबोधन को सुना गया. जिसमें जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, डीडीसी दीपक सिंह, सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.