ETV Bharat / state

VIDEO: हाइट 3 फीट 2 इंच.. बिना हाथ पैर के सिवान के मुरली करते हैं घंटों डांस - guthni block Siwan

हाइट 3 फीट 2 इंच.. जन्म से ही हाथ पैर नहीं.. लेकिन जब सिवान के मुरली सिंह अकेला (Divyang Murli Singh Akela) डांस करते हैं तो सभी झूम उठते हैं. डांस के साथ ही गाने और कॉमेडी से भी मुरली महफिल में रंग भर देते हैं. जानें बुलंद हौसलों की उड़ान भरने वाले मुरली सिंह की कहानी..

divyang murli singh akela of siwan
divyang murli singh akela of siwan
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 1:48 PM IST

सिवान: कहते हैं जिसने अपनी कमजोरी को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना ली उसे कोई हरा नहीं सकता. कुछ ऐसे ही सिवान के मुरली सिंह (Siwan Inspirational Story) . उन्होंने अपने जीवन की सबसे बड़ी और कड़वी सच्चाई को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना ली है. मुरली दूसरों को भी कभी हार ना मानने की सलाह देते हैं. सिवान जिले के गुठनी प्रखंड (Guthni Block Siwan) स्थित डरैला गांव (Murli Singh Akela Of Darela Village ) निवासी 40 वर्षीय मुरली कुमार सिंह उर्फ मुरली सिंह अकेला (Murli Singh Akela Of Siwan) घंटों बिना थके डांस करते हैं. इनका डांस देख अच्छे अच्छे डांसर भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं.

पढ़ें- पढ़ाई का ऐसा जुनून और कहां: 2KM तक एक पैर से उछलते हुए स्कूल जाती है 11 साल की प्रियांशु कुमारी

बिना हाथ पैर के डांस करते हैं मुरली: सिवान के इस कलाकार के हौसले, जज्बे को सभी सलाम कर कर रहे हैं. मुरली की हाइट मात्र 3 फीट 2 इंच है और हाथ पैर जन्म से ही नहीं है लेकिन जब वो स्टेज पर गाना गाते हैं और डांस करते हैं तो लोग झूम उठते हैं. मुरली कुमार सिंह ऑर्केस्टा में अनाउंसर का काम करते हैं साथ ही गाना भी गाते हैं. डांस के साथ ही मुरली एक बहुत अच्छे कॉमेडियन भी हैं. भले ही अपनी जिंदगी में कई कठिनाईयां है लेकिन लोगों को मुरली खूब हंसाते हैं.

"इंसान को कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. अगर हम चाहे तो कुछ भी कर सकते हैं. संघर्ष ही जीवन है. मैं ऐसे में भी कमाकर 10 लोगों का पेट पालता हूं. मैं लोगों से अपील कहना चाहता हूं कि गलत काम ना करें और मेहनत करें."- मुरली सिंह अकेला, दिव्यांग

divyang murli singh akela of siwan
पत्नी और बेटी के साथ मुरली की तस्वीर

मुरली की हाइट है 3 फीट 2 इंच : मूलरूप से मुरली कुमार सिंह उत्तरप्रदेश के देवरिया जिला के बलडीहा के निवासी हैं. वो 2015 में सिवान जिला के गुठनी प्रखंड स्थित डरैला गांव में आकर रहने लगे. यहीं वो आर्केष्ट्रा में अनाउंसर का काम करने लगे और इसके साथ ही आर्केस्ट्रा में डांस करना, लोगों को कॉमेडी कर हंसा देने का काम करते हैं. मुरली सिंह बताते हैं कि जांघ को हड्डियों के सहारे किसी भी संगीत पर घंटों तक डांस करते हैं.

बिना हाथ के स्पीड में चलाते हैं कंप्यूटर: आपको बता दें कि मुरली सिंह के जन्म से ही दोनों हाथों के पंजे नहीं है. लेकिन उसके बाद भी लिखने पढ़ने के शौक ने उन्हें बहुत कुछ दिया. मुरली की हैंडराइटिंग भी देख कर सभी हैरत में पड़ जाते हैं. यही नहीं कंप्यूटर पर 40 की स्पीड से टाइप भी कर सकते हैं. मुरली बताते हैं कि जिंदगी में कभी हार नहीं मानी,जो चाहा बिना हाथ पैर के किया और आज भी बहुत कुछ करने का हौसला रखते हैं.

मुरली ने की लंबी लड़की से शादी: बता दें कि मुरली कुमार सिंह 2013 में उत्तरप्रदेश के देवरिया जिला के रहने वाली निशा कुमारी से लव मैरिज की थी. दोनों का एक बेटा और एक बेटी भी है. मुरली की पत्नी की हाइट 5 फीट है. मुरली बताते हैं कि परिवार के साथ जिंदगी आसान लगने लगती है और बेफिक्र आगे बढ़ता हूं.

सिवान: कहते हैं जिसने अपनी कमजोरी को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना ली उसे कोई हरा नहीं सकता. कुछ ऐसे ही सिवान के मुरली सिंह (Siwan Inspirational Story) . उन्होंने अपने जीवन की सबसे बड़ी और कड़वी सच्चाई को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना ली है. मुरली दूसरों को भी कभी हार ना मानने की सलाह देते हैं. सिवान जिले के गुठनी प्रखंड (Guthni Block Siwan) स्थित डरैला गांव (Murli Singh Akela Of Darela Village ) निवासी 40 वर्षीय मुरली कुमार सिंह उर्फ मुरली सिंह अकेला (Murli Singh Akela Of Siwan) घंटों बिना थके डांस करते हैं. इनका डांस देख अच्छे अच्छे डांसर भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं.

पढ़ें- पढ़ाई का ऐसा जुनून और कहां: 2KM तक एक पैर से उछलते हुए स्कूल जाती है 11 साल की प्रियांशु कुमारी

बिना हाथ पैर के डांस करते हैं मुरली: सिवान के इस कलाकार के हौसले, जज्बे को सभी सलाम कर कर रहे हैं. मुरली की हाइट मात्र 3 फीट 2 इंच है और हाथ पैर जन्म से ही नहीं है लेकिन जब वो स्टेज पर गाना गाते हैं और डांस करते हैं तो लोग झूम उठते हैं. मुरली कुमार सिंह ऑर्केस्टा में अनाउंसर का काम करते हैं साथ ही गाना भी गाते हैं. डांस के साथ ही मुरली एक बहुत अच्छे कॉमेडियन भी हैं. भले ही अपनी जिंदगी में कई कठिनाईयां है लेकिन लोगों को मुरली खूब हंसाते हैं.

"इंसान को कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. अगर हम चाहे तो कुछ भी कर सकते हैं. संघर्ष ही जीवन है. मैं ऐसे में भी कमाकर 10 लोगों का पेट पालता हूं. मैं लोगों से अपील कहना चाहता हूं कि गलत काम ना करें और मेहनत करें."- मुरली सिंह अकेला, दिव्यांग

divyang murli singh akela of siwan
पत्नी और बेटी के साथ मुरली की तस्वीर

मुरली की हाइट है 3 फीट 2 इंच : मूलरूप से मुरली कुमार सिंह उत्तरप्रदेश के देवरिया जिला के बलडीहा के निवासी हैं. वो 2015 में सिवान जिला के गुठनी प्रखंड स्थित डरैला गांव में आकर रहने लगे. यहीं वो आर्केष्ट्रा में अनाउंसर का काम करने लगे और इसके साथ ही आर्केस्ट्रा में डांस करना, लोगों को कॉमेडी कर हंसा देने का काम करते हैं. मुरली सिंह बताते हैं कि जांघ को हड्डियों के सहारे किसी भी संगीत पर घंटों तक डांस करते हैं.

बिना हाथ के स्पीड में चलाते हैं कंप्यूटर: आपको बता दें कि मुरली सिंह के जन्म से ही दोनों हाथों के पंजे नहीं है. लेकिन उसके बाद भी लिखने पढ़ने के शौक ने उन्हें बहुत कुछ दिया. मुरली की हैंडराइटिंग भी देख कर सभी हैरत में पड़ जाते हैं. यही नहीं कंप्यूटर पर 40 की स्पीड से टाइप भी कर सकते हैं. मुरली बताते हैं कि जिंदगी में कभी हार नहीं मानी,जो चाहा बिना हाथ पैर के किया और आज भी बहुत कुछ करने का हौसला रखते हैं.

मुरली ने की लंबी लड़की से शादी: बता दें कि मुरली कुमार सिंह 2013 में उत्तरप्रदेश के देवरिया जिला के रहने वाली निशा कुमारी से लव मैरिज की थी. दोनों का एक बेटा और एक बेटी भी है. मुरली की पत्नी की हाइट 5 फीट है. मुरली बताते हैं कि परिवार के साथ जिंदगी आसान लगने लगती है और बेफिक्र आगे बढ़ता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.