सीवान: जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा में कुआं से 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान रेपूरा गांव निवासी सूर्यभान सिंह का पुत्र सिद्धार्थ कुमार सिंह के रूप में की गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे जीरादेई थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने कुएं से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
जानिए क्या है पूरा मामला?
मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 7 बजे सिद्धार्थ को गांव के ही कुछ युवकों ने पब्जी खेलने के लिए घर से बुला ले गए. कुछ देर बाद सिद्धार्थ का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. मोबाइल ऑफ होने से परिजनों में बेचैनी बढ़ गई और सिद्धार्थ की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच गुरुवार को सिद्धार्थ का शव गांव के कुएं से बरामद किया गया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, जीरादेई थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दी गई है ताकि जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सके. परिजनों के प्रथम मौखिक बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है.