सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकडी सिवान मैरवा मुख्य मार्ग पर रविवार को एक प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. प्रॉपर्टी डीलर की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपाली गांव निवासी नरसिंह यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सिवान से अपने दोस्त हतिमुल्लाह के साथ बाइक से मछली लेकर अपने गांव जा रहा था. तभी जमसिकरी के समीप एक बाइक पर सवार 2 अपराधी आएं और हतिमुल्लाह को बाइक से उतारकर भगा दिया. फिर वीरेंद्र को सिर में गोली मारकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, महादेवा थाना और मुफ्फसिल थाना के थानाध्यक्ष ददन सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही हैं.
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि सोची समझी साजिश के तहत वीरेंद्र यादव की हत्या की गई है. एसडीपीओ जितेंद्र पांडे सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिया कि जल्द से जल्द इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.