सिवानः बिहार के सिवान जिले में मोटरसाइकिल छिनतई के दौरान सड़क हादसा हो गया. जिसमें 4 लोग घायल हो गए और एक अपराधी कि मौत हो गई. घायल एक अन्य अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ थाने ले गई. घायलों में तीन युवक भी शामिल हैं, जिनकी बाइक छीनने के लिए बदमाश इनका पीछा कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः गर्मी में राहत पाने के लिए पी कोल्ड ड्रिंक्स, आफत में फंसी जान
युवक जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए: बताया जाता है कि तीन युवक उत्तम कुमार राय, भुगुल कुमार राय, और कमलेश्वर राय तिलक समारोह से वापस अपने घर जा रहे थे. तीनों जीबी नगर तरवार मेन रोड पर पहुंचे ही थे कि अचानक दो की संख्या में अपराधियों ने इनकी गाड़ी रोक दी और बाइक छीनने लगे. इस बीच तीनों युवक जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए. जिनका पीछा अपराधी भी करने लगे. इसी क्रम में दोनों की बाइक अनियंत्रित हो गई. बाइक अनियंत्रित होने से सड़क दुर्घटना हो गई और दोनों अपराधी भी सड़क पर फेंका गए.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
मौत कर रही थी अपराधियों का पीछाः वहीं, इस सड़क दुर्घटना में एक अपराधी की मौत हो गई, जिसकी पहचान विकास कुमार प्रसाद पिता कृष्णा प्रसाद, रघुनाथपुर बलुवार टोला थाना जमो निवासी के रूप में हुई है. वहीं उसके घायल साथी राहुल साह, पिता सुरेन्द्र साह बहुवारा थाना बड़हरिया निवासी के रुप में हुई है. इन दोनों अपराधियों ने बाइक छीनने के लिए तीन लोगों का पीछा किया था. लेकिन इन्हें क्या पता था कि मौत भी इनका पीछा कर रही है.
तीनों युवक भी बुरी तरह जख्मीः वहीं, छिनतई से बचकर भाग रहे तीन लोगों की बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिस से तीनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद गश्ती पुलिस ने उपचार के लिए सभी को सिवान सदर अस्पताल भर्ती कराया. जिसके बाद एक अपराधी विकास कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक को पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना बीती रात करीब 1 बजे की बतायी जा रही है. अपराधियों के पास से एक कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP