ETV Bharat / state

Siwan Land Dispute: जमीन विवाद में एक व्यक्ति की मौत, सड़क जाम कर परिजनों ने किया हंगामा - जमीन विवाद में मारपी

सिवान में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला गोरेयाकोठी के जामो बाजार थाना क्षेत्र की है. जहां जमीन विवाद में पीट पीट कर एक व्यक्ति को अधमरा कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

जमीन विवाद में एक की मौत
जमीन विवाद में एक की मौत
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 11:05 PM IST

सिवान : बिहार के सिवान में जमीन विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं मारपीट में घायल की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर कर प्रदर्शन किया. घटना जिले के गोरेयाकोठी के जामो बाजार थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें : सिवान: जमीन विवाद में दो परिवार के बीच मारपीट, युवक को पीट-पीट कर मार डाला

थाने पर पहुंचकर किया हंगामा: मौत से गुस्साये लोगों ने शव लेकर सैकड़ों की संख्या में थाने पर पहुंच गए. लोग थानाध्यक्ष राजू कुमार व जमादार लालबाबू यादव को तत्काल सस्पेंड करने व एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. लोगों ने थाने के सामने ही मांझी-बरौली हाइवे को जाम कर दिया और टायर जला प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान बाजार के दुकानदारों ने स्वतः अपनी दुकानों को बंद करने लगे.

पुलिस कर रही छापेमारी: घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किए. लेकिन लोग उनकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे. वहीं पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

लोहे की रॉड और फरसा से कर दिया हमला: मृतक की पहचान जामो बाजार के 45 वर्षीय सुग्रीम प्रसाद के रूप में की गई. जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी इंदु देवी सोमवार की सुबह झाड़ू लगा रही थी. इसी बीच दस की संख्या में तलवार, लोहे का रॉड, फरसा लेकर पहुंचे हमलावरों ने पहले गाली-गलौज करने लगे. जब इसका विरोध किया गया तो हमलावरों ने पहले महिला के साथ मारपीट करने लगे.

महिला से करने लगे दुर्व्यवहार : घटना से संबंध में बताया जाता है कि हमलावरों ने बुरी नियत से जमीन पर महिला को गिरा दिया. गले से सिकड़ी व मंगलसूत्र भी निकाल लिए. इसी बीच शोर सुनकर महिला के पति व अन्य परिजन पहुंचे व घटना का विरोध शुरू किया. हमलावरों ने सुग्रीम प्रसाद, जवाहिर प्रसाद व ब्रजेश प्रसाद के सिर पर धारदार हथियार से हमला बोल दिए. घटना के बाद घायलों को गोरेयाकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व सदर अस्पताल ले जाया गया.

सिवान : बिहार के सिवान में जमीन विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं मारपीट में घायल की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर कर प्रदर्शन किया. घटना जिले के गोरेयाकोठी के जामो बाजार थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें : सिवान: जमीन विवाद में दो परिवार के बीच मारपीट, युवक को पीट-पीट कर मार डाला

थाने पर पहुंचकर किया हंगामा: मौत से गुस्साये लोगों ने शव लेकर सैकड़ों की संख्या में थाने पर पहुंच गए. लोग थानाध्यक्ष राजू कुमार व जमादार लालबाबू यादव को तत्काल सस्पेंड करने व एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. लोगों ने थाने के सामने ही मांझी-बरौली हाइवे को जाम कर दिया और टायर जला प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान बाजार के दुकानदारों ने स्वतः अपनी दुकानों को बंद करने लगे.

पुलिस कर रही छापेमारी: घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किए. लेकिन लोग उनकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे. वहीं पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

लोहे की रॉड और फरसा से कर दिया हमला: मृतक की पहचान जामो बाजार के 45 वर्षीय सुग्रीम प्रसाद के रूप में की गई. जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी इंदु देवी सोमवार की सुबह झाड़ू लगा रही थी. इसी बीच दस की संख्या में तलवार, लोहे का रॉड, फरसा लेकर पहुंचे हमलावरों ने पहले गाली-गलौज करने लगे. जब इसका विरोध किया गया तो हमलावरों ने पहले महिला के साथ मारपीट करने लगे.

महिला से करने लगे दुर्व्यवहार : घटना से संबंध में बताया जाता है कि हमलावरों ने बुरी नियत से जमीन पर महिला को गिरा दिया. गले से सिकड़ी व मंगलसूत्र भी निकाल लिए. इसी बीच शोर सुनकर महिला के पति व अन्य परिजन पहुंचे व घटना का विरोध शुरू किया. हमलावरों ने सुग्रीम प्रसाद, जवाहिर प्रसाद व ब्रजेश प्रसाद के सिर पर धारदार हथियार से हमला बोल दिए. घटना के बाद घायलों को गोरेयाकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व सदर अस्पताल ले जाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.