सिवान: दरौली थाना क्षेत्र के बलहूं गांव में आपसी विवाद में चचेरे भाई ने चाकू से गोदकर भाई को घायल कर दिया. घायल युवक को आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढे़ं- भोजपुर: ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी और बेटा घायल
युवक की हालत नाजुक
जानकारी के अनुसार बलहूं गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. इस दौरान शुक्रवार की रात विजय प्रताप सिंह को उसके चचेरे भाई ने घर के पास चाकू से गोदकर बुरी तरह घायल कर दिया. जिससे युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया. परिजनों ने घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
ये भी पढ़ें- नालंदा: शादी समारोह के दौरान मकान का छज्जा गिरने से 2 किशोरों की मौत, 21 घायल
मौके से आरोपी हुआ फरार
घायल के परिजन ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर गांव के रवि कुमार ने घात से चाकू मार दिया. जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. इधर चिकित्सक घायल की हालत नाजुक बता रहे हैं.