सिवान: जिले के महना धूम नगर के लोग पिछले 10 दिनों से बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इन सबके बीच राहत भरी खबर यह है कि सामाजिक संगठन के कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. जिससे स्थानीय लोग कुछ राहत महसूस कर रहे है. वहीं ग्रामीणों की माने तो कई बार मुखिया से कहने के बावजूद भी आज तक कोई खास मदद नहीं मिली है. जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
बच्चों को नहीं मिल रहा दूध
ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ की वजह से हम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि खाने की समस्या तो है ही, लेकिन उससे अधिक बच्चों के लिए दूध, पानी की दिक्कत हो रही है. गांव पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. जिससे बच्चों को दूध उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
सांप और बिच्छू का सताने लगता है डर
ग्रामीणों ने कहा कि सबसे अधिक परेशानी शाम होने के बाद बिजली नहीं होने की वजह से होती है. अंधेरा होने पर चारों तरफ बाढ़ का पानी होने की वजह से सांप और बिच्छू का डर सताने लगता है. कई बार यहां जहरीले सांप निकल भी हैं. जिसे ग्रामीणों ने मारा डाला है. ग्रामीणों ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द बिजली की व्यवस्था और साथ ही साथ मूलभूत जो जरूरतें हैं उसे पूरा करें.