सिवान: जिले में इन दिनों बाइक चोरी का मामला बढ़ता जा रहा है. गुरूवार दोपहर डीडीसी ऑफिस से गाड़ी चोरी कर रहे चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. वहीं गुस्साए लोगों ने चोर की पिटाई कर दी.
दरअसल सिवान में हो रही लगातार बाइक चोरी की घटना से लोग दहशत में हैं. वही गुरूवार को डीडीसी ऑफिस के समीप से बाइक चोरी का प्रयास कर रहे युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड लिया. इसके बाद चोर की जमकर पिटाई कर दी. जिससे चोर गंभीर रुप से घायल हो गया.
पुलिस के हिरासत में चोर
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल चोर को ईलाज के लिए सिवान से सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है. वहीं उसके साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
अस्पताल में दी जान से मारने की धमकी
असपताल में गाड़ी का मालिक जब पुलिस को बाइक चोरी करते हुए का वीडियो दिखा रहा था, तब पुलिस के सामने चोर ने गाड़ी मालिक पवन शर्मा को जान से मारने की धमकी दे डाली. वहीं पुलिस इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया है.