ETV Bharat / state

हिना शहाब को नहीं मिला राज्यसभा टिकट, 'बगावत' पर उतरे कार्यकर्ता.. क्या छोड़ेंगी RJD? - siwan news

बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) होना है. आरजेडी ने मीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद को उम्मीदवार बनाया है. दोनों ने नामांकन भी कर दिया है. इसके साथ ही सिवान में लालू के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा न भेजे जाने से समर्थकों में गहरी नाराजगी है. पढ़ें पूरी खबर..

Hina Shahab Rajya Sabha
Hina Shahab Rajya Sabha
author img

By

Published : May 27, 2022, 2:27 PM IST

सिवान: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) और पूर्व विधायक फैयाज अहमद (Former MLA Fayaz Ahmed) ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. इसके साथ ही सिवान के पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Shahabuddin wife Hina Shahab) का नाम राज्यसभा (Hina Shahab Rajya Sabha) नहीं भेजने से उनके समर्थकों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है. हिना शहाब के समर्थकों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लालू यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए.

पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: RJD से मीसा भारती और फैयाज अहमद ने भरा पर्चा

क्या RJD से नाता तोड़ेंगी हिना शहाब?: अब सवाल उठ रहे हैं कि हिना शहाब पार्टी से इस्तीफा देंगी या नहीं. कार्यकर्ताओं (Hina Shahab supporters angry) ने उनसे राजद से इस्तीफा देने की मांग की है. इस दौरान हिना शहाब ने कहा कि कार्यकर्ता हमसे मिले हैं. उनका फैसला हमारा फैसला होगा. सभी के साथ मिलकर मशविरा किया जाएगा और कार्यकर्ताओं का फैसला ही हमारा फैसला होगा. वहीं हिना शहाब के समर्थक बगावत पर उतर आए है.

''दो बार मीसा भारती को राज्यसभा क्यों भेजा गया, उनकी जगह हिना शहाब को क्यों नहीं भेजा गया? राष्ट्रीय जनता दल के लिए हमेशा खड़े रहने वाले शहाबुद्दीन के परिवार के साथ अन्याय किया गया है. कई दिनों से मैडम को राज्यसभा भेजने की मांग की जा रही थी. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. इससे हम सभी निराश है. अब वक्त आ गया है जब पार्टी से हिना शहाब को इस्तीफा दे देना चाहिए.'' - हिना शहाब के समर्थक

समर्थकों ने लगाया टिकट बेचने का आरोप: आपको बता दें की राज्यसभा टिकट कटने के बाद हजारो की संख्या में राजद सर्मथक हिना शहाब से मिले और पार्टी से इस्तीफा देने की मांग की है. इस पर हिना शहाब ने कहा कि ''जो समर्थकों का फैसला होगा वह हमारा फैसला होगा. वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालू परिवारवाद की राजनीति लड़ते हैं.''

समर्थकों ने लालू के खिलाफ की नारेबाजी : सिवान सहित पूरे सूबे के समर्थकों द्वारा मुस्लिम नेता पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्य सभा भेजने की मांग जोर शोर से उठायी जा रही थी. समर्थको का मानना है कि पूर्व सांसद के वफात के बाद हिना शहाब को राज्यसभा भेजना ही न्याय था. समर्थकों का तर्क था कि आजतक शहाबुद्दीन परिवार ने कभी भी किसी पद का लालच नहीं किया है. शहाबुद्दीन के वफात के बाद राजयसभा भेजकर शहाबुद्दीन परिवार के साथ इंसाफ और सम्मान देने की मांग समर्थक कर रहे थे.

राज्यसभा में आरजेडी के 5 सांसद: बता दें कि अभी राज्यसभा में आरजेडी के कोटे से 5 सांसद हैं. जिनमे प्रेमचंद गुप्ता, अमरेंद्र धारी सिंह, मनोज झा, अहमद अशफाक करीमी और मीसा भारती शामिल हैं. मीसा भारती का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है. वहीं, प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह का टर्म अप्रैल 2026 में पूरा हो रहा है, जबकि मनोज झा और अहमद अशफाक का टर्म अप्रैल 2024 में पूरा होगा.

ये भी पढ़ें : Rajya Sabha Election: 'हिना शहाब को राज्यसभा भेजा जाए', RJD से शहाबुद्दीन समर्थकों की मांग

ये भी पढ़ें : RJD से हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की मांग तेज, राबड़ी आवास के सामने लगा पोस्टर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवान: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) और पूर्व विधायक फैयाज अहमद (Former MLA Fayaz Ahmed) ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. इसके साथ ही सिवान के पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Shahabuddin wife Hina Shahab) का नाम राज्यसभा (Hina Shahab Rajya Sabha) नहीं भेजने से उनके समर्थकों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है. हिना शहाब के समर्थकों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लालू यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए.

पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: RJD से मीसा भारती और फैयाज अहमद ने भरा पर्चा

क्या RJD से नाता तोड़ेंगी हिना शहाब?: अब सवाल उठ रहे हैं कि हिना शहाब पार्टी से इस्तीफा देंगी या नहीं. कार्यकर्ताओं (Hina Shahab supporters angry) ने उनसे राजद से इस्तीफा देने की मांग की है. इस दौरान हिना शहाब ने कहा कि कार्यकर्ता हमसे मिले हैं. उनका फैसला हमारा फैसला होगा. सभी के साथ मिलकर मशविरा किया जाएगा और कार्यकर्ताओं का फैसला ही हमारा फैसला होगा. वहीं हिना शहाब के समर्थक बगावत पर उतर आए है.

''दो बार मीसा भारती को राज्यसभा क्यों भेजा गया, उनकी जगह हिना शहाब को क्यों नहीं भेजा गया? राष्ट्रीय जनता दल के लिए हमेशा खड़े रहने वाले शहाबुद्दीन के परिवार के साथ अन्याय किया गया है. कई दिनों से मैडम को राज्यसभा भेजने की मांग की जा रही थी. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. इससे हम सभी निराश है. अब वक्त आ गया है जब पार्टी से हिना शहाब को इस्तीफा दे देना चाहिए.'' - हिना शहाब के समर्थक

समर्थकों ने लगाया टिकट बेचने का आरोप: आपको बता दें की राज्यसभा टिकट कटने के बाद हजारो की संख्या में राजद सर्मथक हिना शहाब से मिले और पार्टी से इस्तीफा देने की मांग की है. इस पर हिना शहाब ने कहा कि ''जो समर्थकों का फैसला होगा वह हमारा फैसला होगा. वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालू परिवारवाद की राजनीति लड़ते हैं.''

समर्थकों ने लालू के खिलाफ की नारेबाजी : सिवान सहित पूरे सूबे के समर्थकों द्वारा मुस्लिम नेता पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्य सभा भेजने की मांग जोर शोर से उठायी जा रही थी. समर्थको का मानना है कि पूर्व सांसद के वफात के बाद हिना शहाब को राज्यसभा भेजना ही न्याय था. समर्थकों का तर्क था कि आजतक शहाबुद्दीन परिवार ने कभी भी किसी पद का लालच नहीं किया है. शहाबुद्दीन के वफात के बाद राजयसभा भेजकर शहाबुद्दीन परिवार के साथ इंसाफ और सम्मान देने की मांग समर्थक कर रहे थे.

राज्यसभा में आरजेडी के 5 सांसद: बता दें कि अभी राज्यसभा में आरजेडी के कोटे से 5 सांसद हैं. जिनमे प्रेमचंद गुप्ता, अमरेंद्र धारी सिंह, मनोज झा, अहमद अशफाक करीमी और मीसा भारती शामिल हैं. मीसा भारती का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है. वहीं, प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह का टर्म अप्रैल 2026 में पूरा हो रहा है, जबकि मनोज झा और अहमद अशफाक का टर्म अप्रैल 2024 में पूरा होगा.

ये भी पढ़ें : Rajya Sabha Election: 'हिना शहाब को राज्यसभा भेजा जाए', RJD से शहाबुद्दीन समर्थकों की मांग

ये भी पढ़ें : RJD से हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की मांग तेज, राबड़ी आवास के सामने लगा पोस्टर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.