सिवान(भगवानपुर): कृषि विज्ञान केंद्र में पोषण अभियान एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें जिले से आई विभिन्न ब्लॉक की आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें बताया गया कि किस तरह से जैविक खेती करके पोशाक सब्जियां उगाई जा सकती है. कार्यक्रम का उद्घाटन विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
'घर पर ही उगाएं पोषक सब्जियां'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने आंगनवाडी सेविकाओं को कहा कि वे अपने घर में ही पोषक सब्जियां उगा सकते हैं. वैज्ञानिक कौन है सेविकाओं को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि बच्चों को पौष्टिक आहार आहार की जरूरत है. उन्होंने बताया कि हमारे शरीर में पोषक तत्व रहने से हमारा शरीर किसी भी बीमारी से लड़ सकता है.
'हर घर में पोषक थाली पहुंचे'
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि आगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण देने का प्रमुख मकसद है, वह प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा सके. अधिकारियों ने बताया कि हर बच्चों और हर घर में पोशाक थाली पहुंचे, इसी उद्देश्य इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. क्योंकि स्वस्थ शरीर रहेगा तभी हमारा समाज स्वस्थ रहेगा. साथ ही साथ उनको यह भी बताया गया की किस मौसम में किस तरह की सब्जियां लगाए जाएं.
वहीं, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि अगर बच्चों को शुरू से अच्छे से पोषण और पौष्टिक आहार दिया जाता है, तो बड़े होकर हर बीमारी से लड़ने को तैयार रहते हैं. इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र से आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोशाक किट और साथ में पौधा भी दिया गया जिसे वे आंगनबाड़ी केंद्र या अपने घर पर लगा सकेंगी.