सिवान: बिहार के सिवान जिले से अपहरण की वारदात सामने आई है. इस घटना में एक 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि लड़की का अपहरण शादी की नीयत से किया गया है. किशोरी के परिवार वालो ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया. जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. मामला जीरादेई थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें- सुपौल में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या, घर से कुछ दूर पर मिली लाश
क्या है मामला- बताते चलें कि जब शनिवार तक घर से किसी काम के लिए निकली युवती देर शाम तक घर नहीं पहुँची तब परिवार वालों को घबराहट होने लगी, परिजन आसपास ढूंढने लगे, काफी खोजबीन के बाद भी युवती का कहीं कोई पता नहीं चल सका, जिसके बाद पिता ने थाने में अगवा होने की सूचना दी. अगवा किशोरी के पिता ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से शादी की नीयत से उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है.
परिजनों ने कहा- लड़की के पिता ने पुलिस को घटना की सारी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शनिवार की शाम से लापता है. पुलिस ने घटना की जानकारी पूरी तरह लेने के बाद पिता से किसी से दुश्मनी की बात पूछी. तब पिता ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहींं है. लेकिन उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीण ही उनकी बेटी की शादी वो सगे संबंधियों से करवाना चाहते थे. लेकिन मैं खुद तैयार नहीं था क्योंकि मेरी बेटी की अभी शादी की उम्र नहीं थी. युवती के पिता ने आशंका जाहिर कि कहीं गांव के उन्हीं लोगों ने तो मेरी बेटी को लापता नहीं कर दिया? उन्होंने यह भी आशंका जाहिर की है कि कहीं युवती को अपहरण करने के बाद शादी के बंधन में तो नहीं बांध देंगे. युवती के पिता ने 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें- 50 लाख के लिए हुआ था बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 5 घंटे के अंदर अपराधियों को दबोचा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP