सिवान: बिहार के सिवान में टाटा नमक कंपनी ने छापेमारी ( Tata Salt Company Raid in Siwan) की है. शहर में डुप्लीकेट माल बेचने वाले दुकानदारो में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पहुंच गए. पुलिस के अनुसार काफी दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि सिवान में टाटा नमक कंपनी से मिलते-जुलते नाम के डुप्लीकेट नमक बेचे जा रहे हैं. मामला महाराजगंज थाना का है. छापेमारी में 500 किलो ग्राम डुप्लीकेट नमक के साथ एक की गिरफ्तारी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः बाइक पर शराब सप्लाई का बोर्ड: सिवान से लेकर यूपी के बलिया तक मिलेगी सर्विस, Video Viral
नामी ब्रॉड का लेबल लगा बना रहे थे नकली : घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सीवान जिले महारजगंज बाजार पर टाटा नमक के नकली माल बेचने की गुप्त सूचना पर टाटा नमक कम्पनी के अधिकारियों और महारजगंज पुलिस के सहयोग से एक एक कर कई दुकानों में छापेमारी की, जिसके बाद बाजार में नकली टाटा नमक बेचने वालों में हड़कंप मच गया कई दुकानें धड़ाधड़ बन्द होने लगी, जिसके बाद 500 किलो डुप्लीकेट नमक बरामद कर एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है
दोनों दुकान से 500 किलोग्राम नकली नमक बरामद: जानकारी के अनुसार महाराजगंज सिरौता बाजार स्थित किराना स्टोर जिसके संचालक ललन साह के स्टोर में छापेमारी हुई है, वही पचदेवरा बाजार एक किराना स्टोर जिसके संचालक अखिलेश कुमार बताए जा रहे है. यह दोनों दुकान से लगभग 500 किलोग्राम टाटा का नकली नमक कम्पनी ने बरामद कर लिया है, जिसके बाद अखिलेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या कहते है अधिकारी: आपको बता दें की टाटा नमक के मधुकरी रवि सिंह मैनेजर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी टाटा नमक का कॉपी माल बेचा जा रहा है. जिसके तहत स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई जिसके बाद 500 किलो ग्राम टाटा का नकली नमक बरामद हुआ है. जिसके बाद एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. वही एक दुकानदार को गिरफ्तार भी किया गया है.
"सीवान में टाटा नमक का कॉपी माल बेचा जा रहा है. इसकी गुप्त सूचना मिली थी जिसके तहत स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 500 किलो ग्राम टाटा का नकली नमक बरामद हुआ है. जिसके बाद FiR दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. वही एक दुकानदार को गिरफ्तार भी किया गया है." - मधुकरी रवि सिंह, टाटा नमक, मैनेजर
इसे भी पढ़ेंः VIDEO: तृषाकर मधु के ठुमकों पर बेकाबू हुआ सिवान, इतना नाची की टूट गया स्टेज