सीवान. शहर के एसबीआई के मेन ब्रांच में शनिवार को उस समय गहमा-गहमी का माहौल बन गया जब एक ग्राहक के बैग से लगभग 5.5 लाख रुपए चोरी हो गए.
बैंक में एक व्यवसायी पैसे जमा करने पहुंचे थे. वे पैसे बैंक के कर्मी को दे पाते इससे पहले ही किसी ने बैग से पैसे निकाल लिए. जैसे ही इस बात की खबर फैली. लोग सकते में आ गए. बैंक में इस तरह की चोरी से लोग आश्चर्य कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन के समर्थन में CPI(ML) ने निकाला विरोध मार्च, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि अब तो बैंक में भी पैसे की सुरक्षा नहीं रही. चोरी की घटना इस तरह होती रही तो कोई कैसे बैंक में पैसे डालने या निकालने आएगा.