सिवान: जिले में लगातार रफ्तार के कहर से लोगों की जान जा रही है. गुरूवार को सिवान के हसनपुरा थाना क्षेत्र स्थित आरा के पास दो बाइक आपस में टकरा गए. जिसमें तीन की मौत हो गई.
पूरा मामला
दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक की मौत हो गई. जिसमें दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक युवक की पटना जाने के क्रम में मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि शाम के 7 बजे दो बाइक आपस में टकरा गई.
लोगों ने किया हंगामा
बाद में स्थानीय लोग घायलों को जैसे-तैसे अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने के बाद लोगों ने वहां जमकर हंगामा किया. लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. साथ ही घंटों तक सिवान मुख्य मार्ग को जाम रखा.