सीतामढ़ी(सोनबरसा): जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना सोनबरसा एनएच 77 फतेहपुर के पास हुई. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी. जिसमें मौके पर ही साइकिल सवार की मौत हो गई.
मौके पर ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने टायर जलाया और सड़क जाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुस्साए लोगों ने एनएच पर आगजनी की. हालांकि थाना अध्यक्ष और अंचल अधिकारी के पहुंचने के बाद जाम हटाया गया.
समाजसेवी ने दी जानकारी
स्थानीय समाजसेवी कमर अख्तर ने बताया कि मृतक अहमद रजा राजमिस्त्री का काम करता था. सोमवार की रोज अहमद रजा अपने पिता के साथ मुशहरनिया जा रहा था. इसी दौरान सीतामढ़ी से आ रही ट्रक ने साइकिल को ठोकर मार दी. जिसमें मौके पर ही अहमद रजा की मौत हो गई.
सहायता राशि की मांग
मौके पर समाजसेवी मोहम्मद कमर अख्तर और अन्य ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सहायता राशि की मांग की है. समाजसेवी ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान मजदूर दिल्ली से अपने घर आया था. जिसके बाद वह यहीं राजमिस्त्री का काम करता था. ऐसे में अहमद रजा के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिलने वाली 4 लाख की सहायता राशि दी जाए. वहीं मौके पर समाजसेवी की पहल पर परिजनों को 20 हजार रुपया मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना से दिया गया. साथ ही मुखिया मनोज ने कबीर अंत्येष्टि के तहत मृतक के पिता को 3 हजार रुपए दिए.