सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक पत्नी का 2 हजार रूपए के लिए खौफनाक इंतकाम देखने को मिला है. घटना रीगा थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव की है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को मायके बुलाकर घरवालों के साथ मिलकर जमकर पिटाई की (Wife beat husband in Sitamarhi) है. पत्नी का गुस्सा यहीं नहीं थमा, मारपीट के दौरान उसने पति के आंखों में तेजाब तक डाल दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हालत में व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी पीड़ित के परिजनों को दे दी गई है.
पढ़ें-सीतामढ़ी में कोर्ट के बाहर पति-पत्नी का हाईवॉल्टेज ड्रामा, देखें Video
10 साल पहले हुआ प्रेम विवाह: घटना बथनाहा थाना क्षेत्र के बैरहा पंचगछिया वार्ड नंबर 14 की है. नागेश्वर सिंह का प्रेम विवाह 10 वर्ष पूर्व रीगा थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव के रामदयाल शाह की पुत्री पार्वती कुमारी के साथ हुआ था. शादी से नागेश्वर का एक बेटा भी है. वहीं 15 दिन पहले पति-पत्नी में 2 हजार रुपए के लिए विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी अपने मायके में रह रही थी. मंगलवार की देर शाम पत्नी पार्वती देवी ने फोन कर अपने पति को बुलाया और अपने मां-पिता के अलावा अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने पति की जमकर पिटाई कर दी।
"मारपीट की सूचना पर पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना के बाद जख्मी नागेश्वर सिंह को उनके भाई विकास सिंह और गांव के अन्य कई लोगों द्वारा बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले जाया गया है." -राम इकबाल प्रसाद, थाना अध्यक्ष
पत्नी ने पति के ऊपर फेंका तेजाब: मौके पर मारपीट के दौरान पत्नी ने आंख में तेजाब डाल दिया हालांकि घटना के बाद से नागेश्वर सिंह पूरी तरह से आंख से नहीं देख पा रहे हैं. निजी क्लीनिक के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रीगा पीएचसी में भेज दिया. यहां से नागेश्वर को सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर किया गया है, जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है.
सदर अस्पताल में किया रेफर: इलाज के दौरान नागेश्वर सिंह को लोहा से मारने-पीटने की बात सामने आ रही है. पीड़ित को लगाया गया है और बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. हालांकि पीड़ित का कहना है कि उस पर तेजाब फेंका गया है, लेकिन इलाज के दौरान आंख में तेजाब होने की पुष्टी नहीं हुई है.
पढ़ेंः प्यार करने की खौफनाक सजा! पहले हत्या कर किया क्षत-विक्षत.. फिर तेजाब डालकर जला दिया