सीतामढ़ी(दोहरा): आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसको लेकर प्रशासन की ओर से तमाम कोशिशें की जा रही हैं. इस बीच जिले के रीगा विधानसभा क्षेत्र दोहरा गांव में लोगों ने वोट बहिष्कार की बात कही है. दरअसल, हाईकोर्ट से बूथ परिवर्तन का फैसला आने के बावजूद कोई सुगबुगाहट नहीं होने से ग्रामीण नाराज हैं. उन्होंने बूथ बदलने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक दोहरा गांव बूथ संख्या 242 में मतदान करने वाले लोगों की संख्या 5 हजार के करीब है. लेकिन 1600 मतदाता ऐसे हैं जो बहुत दूर से आते हैं. इस गांव में सारी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इसको लेकर लोगों में खासी नाराजगी दिख रही है.
पिछले 15 वर्षों से कर रहे बूथ बदलने की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है पिछले 15 वर्षों से वे बूथ बदलने की मांग लगातार करते आ रहे हैं. उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. लोगों का कहना है वर्तमान के बूथ काफी दूर हैं. जहां आम लोगों के साथ खास कर महिलाओं को वोट डालने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अपनी इस समस्या के निदान के लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन, जिला मुख्यालय तक से गुहार लगाई पर किसी ने सुनवाई नहीं की.
हाई कोर्ट ने दिया था आदेश
ग्रामीणों का कहना कि स्थानीय प्रशासन से जुड़े लोग हमेशा विचार करने की बात कह कर टालते रहे. थके हारे ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट ने उनके पक्ष में आदेश दिया. इसके बाद भी मुद्दे पर विचार करना तो उल्टा ग्रामीणों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी गई. इससे लोगों में नाराजगी है. और उन्होंने वोट का बहिष्कार करने की बात कही है.
‘बूथ नहीं तो वोट नहीं’
मौके पर नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि बूथ नहीं तो वोट नहीं. बता दें कि वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद चुनाव जीत हासिल की थी. लेकिन उनके 5 वर्षों के कार्यकाल के बारे में लोगों का कहना है कि विकास कि कोई गंगा नहीं बही. यही वजह थी कि 2015 में हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर अमित कुमार टुन्ना इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने. विधायक अमित कुमार टुन्ना ने अपने 5 साल के शासन काल में कई विकास कार्य किए हैं. इसके बाद भी कई ऐसे मुद्दे हैं जो अभी भी पूरे करने हैं. इस बार फिर कांग्रेस के विधायक अमित कुमार टुन्ना अपनी किस्मत रीगा विधानसभा क्षेत्र से आजमा रहे हैं. तो वहीं एनडीए की ओर से भाजपा मोतीलाल प्रसाद चुनावी मैदान में उतरे हैं.