सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस ने नेपाली नागरिक से लूट मामले का खुलासा (Exposed of robbery case with nepali citizen) किया है. साथ ही इस मामले में आरोपी दो लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूट के सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार दोनों लूट के कई मामले में आरोपी हैं. दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी. आखिरकार दोनों को पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: Shiekhpura: आशीर्वाद गोल्ड लोन माइक्रो फाइनेंस कंपनी में लूट की नाकाम कोशिश, अलार्म बजने से भाग खड़े हुए लुटेरे
हथियार दिखाकर लूट की: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पर लूट के कई मामले दर्ज हैं. दोनों की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के गौशाला निवासी नीरज राउत और नगर थाना क्षेत्र के कोट बाजार निवासी गोपाल राउत के रूप में हुई है. बीते 28 मार्च को पड़ोसी देश नेपाल के सरलाही जिला के गौरइता गांव निवासी पंकज कुमार सिंह अपने भाई सुमित के साथ मेजरगंज के रास्ते सीतामढ़ी आ रहे थे. इसी दौरान पुनौरा थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव के समीप दोनों लुटरों ने हथियार दिखाकर 23 हजार रुपये और एक चांदी का चेन छीन लिया.
बाइक नंबर के सहारे मिली सफलता: लूट की शिकायत नेपाली नागरिक पंकज ने स्थानीय पुलिस को दी. शिकायती आवेदन में लुटेरों के बाइक का नंबर दर्ज था. जिसके सहारे डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय ने जांच शुरू की. दोनों की पहचान होने के बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हरकिशोर राय (SP Harkishore Rai) ने बताया कि दोनों लुटेरों ने कई और मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की हैं. दोनों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया में बदमाशों ने लूट के दौरान युवक को मारी गोली, पैसे छीनकर हुए फरार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP