सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी ( Road Accident In Sitamarhi) जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां गुरुवार की देर शाम एक चार चक्का वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत (Two Died In Riga ) हो गई. घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई. लोगों ने टक्कर मार कर भाग रहे वाहन को पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. अंधेरे होने के वजह से गाड़ी की पहचान भी नहीं हो सकी.
इसे भी पढ़ें : स्वास्थ्य केंद्र होते हुए भी इलाज के लिए 8 किलोमीटर दूर जाते हैं लोग, जर्जर अस्पताल में नहीं आते हैं डॉक्टर
घटना रीगा- परसौनी पथ में खरसान विद्यालय के समीप की है. मृत युवक की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के रुसुलपुर वार्ड नं.2 निवासी 25 वर्षीय आलोक कुमार एवं 30 वर्षीय टिंकू कुमार सिंह के रुप में की गई है. वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय थाना को लोगों ने सूचना दी. जानकारी पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची रीगा थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.
स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हुई है. घटना इतनी दर्दनाक थी इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने एक रिश्तेदार के यहां से किसी पार्टी समारोह से लौट रहे थे. इसी बीच रीगा-परसौनी मुख्य पथ स्थित खरसान मध्य विद्यालय के समीप दुर्घटना हो गई.
ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी में शिक्षक के घर में लाखों की डकैती, सूचना के 3 घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP