सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में सोशल मीडिया पर एक घटना का सीसीटीवी फुटेज बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति सड़क पर चलते हुए अचानक से ट्रैक्टर के नीचे आ गया और ट्रैक्टर का ट्रॉली उस व्यक्ति के ऊपर से गुजर गया (Tractor Passed Over Person In Sitamarhi). इस घटना में शख्स बाल-बाल बच गया. ऐसी ही घटना पर एक कहावत है. जाके राखे साईंया मार सके न कोई. ये वीडियो रीगा मिल चौक का है.
ये भी पढ़ें- जाको राखे साईंया मार सके ना कोई.. चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक का पैर फिसला, RPF ने बचाई जान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो: सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर तेजी से चला आ रहा है. ठीक उसी के बगल में एक साइकिल सवार शॉल ओढ़े आता है. जैसे एक एंबुलेंस ट्रैक्टर को क्रॉस करती है, वह साइकिल सवार हड़बड़ाकर ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच में गिर जाता है. इसी बीच उसकी पैर के ऊपर से ट्रैक्टर की ट्रॉली का पहिया निकल जाता है. घायल बुजुर्ग अपना पैर पकड़कर उठ जाता है. लेकिन, देखने से लगता है कि उसका पैर फ्रैक्चर हो गया.
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती: व्यक्ति साइकिल से अपने किसी काम के लिए रीगा बाजार आ रहा था. इसी बीच मील चौक के समीप उसने संतुलन खो दिया और ट्रॉली के पिछले चक्के में आ फंंसा. जिससे ट्रैक्टर की ट्राली उस व्यक्ति के ऊपर से गुजर गया और वह बाल-बाल बच गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने महेश राम को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताया. जख्मी व्यक्ति की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के गोविंद फंदा गांव के वार्ड नंबर 3 निवासी महेश राम के रूप में की गई है.