सीतामढ़ी: पर्व , विधि व्यवस्था और मद्य निषेध को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त और आईजी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें वरीय अधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
तिरहुत के प्रमंडलीय आयुक्त और आईजी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधि व्यवस्था, मद्य निषेध, पंचायत चुनाव, आने वाले पर्व त्योहार, मास्क चेकिंग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन को लेकर विस्तार से चर्चा की.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों को सौंपा मुख्यमंत्री का 'संदेश पत्र'
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैठक में भाग लेते हुए जिले में विधि व्यवस्था को लेकर अबतक उठाये गए कदमों से अवगत कराया. वहीं पंचायत निर्वाचन ,मास्क चेकिंग, वाहन जांच, औचक छापेमारी को लेकर भी अब तक की प्रगति के संबंध में विस्तार से अवगत करवाया.