ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में रफ्तार का कहरः अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत - सीतामढ़ी में ऑटो और बाइक में टक्कर

सोनबरसा सीतामढ़ी एनएच 77 के फरछहिया एवं दोस्तिया में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग जख्मी हो गए. एक की गंभीर हालत को देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

सीतामढ़ी में रफ्तार का कहरः
सीतामढ़ी में रफ्तार का कहर.
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 8:06 PM IST

सीतामढ़ी: सोनबरसा सीतामढ़ी एनएच 77 के फरछहिया एवं दोस्तिया में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. सोमवार को फरछहिया गांव में ई-रिक्शा को दूसरी ई-रिक्शा ने ठोकर मार दी. जिसमें यात्री बुरी तरह जख्मी हो गये. आनन फानन में सोनबरसा पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के बसहिया निवासी जलील रंगरेज के पुत्र इस्लाम रंगरेज के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में तेज रफ्तार कार ने मारी 2 बाइक में टक्कर, शिक्षक दंपति की मौके पर मौत

मोटरसाइकिल और ऑटो की टक्करः दूसरा सड़क हादसा दोस्तिया और परसा मोड़ के बीच हुआ. मोटरसाइकिल ने ऑटो में ठोकर मार दी. हादसे में ऑटो और मोटरसाइकिल पर सवार छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को सोनबरसा पीएचसी पहुंचाया गया. जहां, चिकित्सक ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. एक मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के नरंगा निवासी विनोद राम के 18 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार के रूप में की गई. जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी. तीन जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, एक जख्मी को सदर हास्पिटल रेफर कर दिया गया.

'दोस्तिया और परसा मोड के बीच हुई. मोटरसाइकिल ने टेम्पु को ठोकर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. एक मृतक की पहचान रजनीश राम के रूप में की गयी. जबकि,दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है'- सुबोध कुमार, थाना अध्यक्ष

लुधियाना से घर लौट रहा था युवकः एक जख्मी सोनबरसा गांव निवासी राम एकबाल राम का पुत्र संतोष राम ने बताया कि आटो पर छह लोग सवार थे. लुधियाना से मजदूरी कर वापस आने के क्रम में सीतामढ़ी से आटो पकड़ घर जा रहे थे, इसी बीच दोस्तिया गांव के समीप सोनबरसा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल ने आटो में ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल की परखच्चे उड़ गए.

इसे भी पढ़ेंः अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को रौंदा, छात्रा की मौत

बस ने बाइक में मारी ठोकरः तीसरा हादसा दोस्तिया चिरान मशीन के समीप हुआ. बस ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी. मोटरसाइकिल चालक सोनबरसा निवासी रामा आधार साह जख्मी हो गया. जख्मी को बेहतर उपचार के लिए परिजन सीतामढ़ी ले गए. तीन घंटा के अंदर सोनबरसा में तीन बड़े हादसे हुए.

सीतामढ़ी: सोनबरसा सीतामढ़ी एनएच 77 के फरछहिया एवं दोस्तिया में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. सोमवार को फरछहिया गांव में ई-रिक्शा को दूसरी ई-रिक्शा ने ठोकर मार दी. जिसमें यात्री बुरी तरह जख्मी हो गये. आनन फानन में सोनबरसा पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के बसहिया निवासी जलील रंगरेज के पुत्र इस्लाम रंगरेज के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में तेज रफ्तार कार ने मारी 2 बाइक में टक्कर, शिक्षक दंपति की मौके पर मौत

मोटरसाइकिल और ऑटो की टक्करः दूसरा सड़क हादसा दोस्तिया और परसा मोड़ के बीच हुआ. मोटरसाइकिल ने ऑटो में ठोकर मार दी. हादसे में ऑटो और मोटरसाइकिल पर सवार छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को सोनबरसा पीएचसी पहुंचाया गया. जहां, चिकित्सक ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. एक मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के नरंगा निवासी विनोद राम के 18 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार के रूप में की गई. जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी. तीन जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, एक जख्मी को सदर हास्पिटल रेफर कर दिया गया.

'दोस्तिया और परसा मोड के बीच हुई. मोटरसाइकिल ने टेम्पु को ठोकर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. एक मृतक की पहचान रजनीश राम के रूप में की गयी. जबकि,दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है'- सुबोध कुमार, थाना अध्यक्ष

लुधियाना से घर लौट रहा था युवकः एक जख्मी सोनबरसा गांव निवासी राम एकबाल राम का पुत्र संतोष राम ने बताया कि आटो पर छह लोग सवार थे. लुधियाना से मजदूरी कर वापस आने के क्रम में सीतामढ़ी से आटो पकड़ घर जा रहे थे, इसी बीच दोस्तिया गांव के समीप सोनबरसा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल ने आटो में ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल की परखच्चे उड़ गए.

इसे भी पढ़ेंः अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को रौंदा, छात्रा की मौत

बस ने बाइक में मारी ठोकरः तीसरा हादसा दोस्तिया चिरान मशीन के समीप हुआ. बस ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी. मोटरसाइकिल चालक सोनबरसा निवासी रामा आधार साह जख्मी हो गया. जख्मी को बेहतर उपचार के लिए परिजन सीतामढ़ी ले गए. तीन घंटा के अंदर सोनबरसा में तीन बड़े हादसे हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.