ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में बोले तेजस्वी- जो करते थे बीजेपी का नामकरण, वो ही स्वार्थ के लिए हुए साथ - tejaswi yadav

'पीएम से मुलाकात करने वाले किसानों पर डंडा बरसाया जाता है. पीएम को किसानों से मिलने के लिये समय नही है. लेकिन प्रियंका चोपड़ा की शादी में शामिल होने के लिये पूरा समय है'.

तेजस्वी की रैली
author img

By

Published : May 10, 2019, 8:10 PM IST

सीतामढ़ीः छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तेजस्वी यादव ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी फैसल अली के लिए प्रचार किया. रीगा विधानसभा क्षेत्र के खेल मैदान में उन्होंने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी का नामकरण करते हुए 'भारतीय झूठी पार्टी' कहा था आज वह उसी के साथ हैं. मगर दोनों एक दूसरे को शक की निगाह से देख रहे हैं.

तेजस्वी आगे कहते हैं कि दोनों शपथ लें कि एक दूसरे के पीठ में खंजर नही भोकेंगे. पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज तंगी के कारण देश के किसान आत्मदाह कर रहे हैं. पीएम से मुलाकात करने वाले किसानों पर डंडा बरसाया जाता है. पीएम को किसानों से मिलने के लिये समय नही है, लेकिन प्रियंका चोपड़ा की शादी में शामिल होने के लिये पूरा समय है.

आरक्षण खत्म कर रही सरकार
तेजस्वी ने अंग्रेजी अखबार का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर दिया है. तेजस्वी ने कहा भारत सरकार पहले फेज में पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने के बाद दूसरे चरण में अतिपिछड़ों का हक खत्म करने जा रही है. भीमराव आंबेडकर के लिखे संविधान को सरकार खत्म करना चाहती है. लेकिन आज लालू जी बाहर होते तो कोई माई का लाल इस आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता था. इसलिये लालू जी पर झुठा मुकदमा कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

रीगा में बोले तेजस्वी

'शराबबंदी का सच'
तेजस्वी ने कहा कि राज्य में सिर्फ कागज पर शराबबंदी है. सच्चाई कुछ और ही है. 200 रूपए की एक बोटल अब1300 और 1500 में बिक रही है. जिसका अधिकांश हिस्सा पलटू चाचा नीतीश कुमार की जेब मे जाता हैं. बिहार पुलिस शराबियों को खोजने और पकड़ने में पस्त है. इसलिये अपराधी बैखोफ हैं. चाचा का सीधा संबंध बालू माफिया से भी है, इसलिए बालू भी दोगुने दाम पर मिल रहा है. बहरहाल चुनाव के अंतिम चरण तक आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. नेताओं की बयानबाजी का कितना असर हो रहा है ये तो 23 मई के बाद ही साफ होगा.

सीतामढ़ीः छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तेजस्वी यादव ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी फैसल अली के लिए प्रचार किया. रीगा विधानसभा क्षेत्र के खेल मैदान में उन्होंने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी का नामकरण करते हुए 'भारतीय झूठी पार्टी' कहा था आज वह उसी के साथ हैं. मगर दोनों एक दूसरे को शक की निगाह से देख रहे हैं.

तेजस्वी आगे कहते हैं कि दोनों शपथ लें कि एक दूसरे के पीठ में खंजर नही भोकेंगे. पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज तंगी के कारण देश के किसान आत्मदाह कर रहे हैं. पीएम से मुलाकात करने वाले किसानों पर डंडा बरसाया जाता है. पीएम को किसानों से मिलने के लिये समय नही है, लेकिन प्रियंका चोपड़ा की शादी में शामिल होने के लिये पूरा समय है.

आरक्षण खत्म कर रही सरकार
तेजस्वी ने अंग्रेजी अखबार का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर दिया है. तेजस्वी ने कहा भारत सरकार पहले फेज में पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने के बाद दूसरे चरण में अतिपिछड़ों का हक खत्म करने जा रही है. भीमराव आंबेडकर के लिखे संविधान को सरकार खत्म करना चाहती है. लेकिन आज लालू जी बाहर होते तो कोई माई का लाल इस आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता था. इसलिये लालू जी पर झुठा मुकदमा कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

रीगा में बोले तेजस्वी

'शराबबंदी का सच'
तेजस्वी ने कहा कि राज्य में सिर्फ कागज पर शराबबंदी है. सच्चाई कुछ और ही है. 200 रूपए की एक बोटल अब1300 और 1500 में बिक रही है. जिसका अधिकांश हिस्सा पलटू चाचा नीतीश कुमार की जेब मे जाता हैं. बिहार पुलिस शराबियों को खोजने और पकड़ने में पस्त है. इसलिये अपराधी बैखोफ हैं. चाचा का सीधा संबंध बालू माफिया से भी है, इसलिए बालू भी दोगुने दाम पर मिल रहा है. बहरहाल चुनाव के अंतिम चरण तक आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. नेताओं की बयानबाजी का कितना असर हो रहा है ये तो 23 मई के बाद ही साफ होगा.

Intro:शिवहर लोक सभा क्षेत्र के रीगा में तेजस्वी यादव ने किया जनसभा को संबोधित। नीतीश कुमार और पीएम रहे निशाने पर।


Body:शिवहर लोक सभा चुनाव के प्रचार प्रसार के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रीगा विधान सभा क्षेत्र के खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। वो राजद उम्मीदवार फैसल अली के लिये वोट मांगने आए थे। सभा के संबोधन के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि भारत सरकार पहले फेज में पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने के बाद दूसरे चरण में अतिपिछड़ों का हक समाप्त करने जा रही है। वो संविधन को खत्म करना चाहते है। लेकिन आज लालू जी बाहर होते तो कोई माई का लाल इस आरक्षण को खत्म नही कर सकता था। इसलिये लालू जी पर झुठा मुकदमा कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। स्वार्थ के लिये दोनों हैं साथ।। तेजस्वी ने कहा कि स्वार्थ के लिये पलटू चाचा और बीजेपी साथ है। लेकिन दोनों एक दूसरे को शक की निगाह से देख रहे है। दोनों शपथ ले कि एक दूसरे के पीठ में खंजर नही भोकेंगे। पीएम मोदी पर कसा तंज। भाषण में तेजस्वी ने जनता को बताया कि आज तंगी के कारण देश के किसान आत्मदाह कर रहे है। पीएम से मुलाकात करने वाले किसानों पर डंडा बरसाया जाता है। पीएम को किसानों से मिलने के लिये समय नही है। लेकिन प्रियंका चोपड़ा की शादी में शामिल होने के लिये उनके पास प्रयाप्त समय है। प्रतिबंधित शराब का पैसा सीएम की जेब में। तेजस्वी ने कहा कि राज्य में कागज पर सिर्फ शराबबंदी है। सच्चाई कुछ और है। 200 का दारू अब 1300 और 1500 में बिक रहा है। जिसका अधिकांश हिस्सा पलटू चाचा नीतीश कुमार की जेब मे जाता हैं। चाचा का सीधा संबंध बालू माफिया से है। इसलिए बालू भी दोगुने दाम पर मिल रहा है। बिहार पुलिस शराबियों को खोजने और पकड़ने में पस्त है। इसलिये अपराधी बैखोफ है। बचपन से देखता आ रहा हूं रेड। तेजस्वी ने यह भी कहा कि साजिश के तहत मेरे ऊपर 35, मेरी माँ, सातो बहन और बहनोई के अलावे समधी और समधन पर भी मुकदमा किया गया है। बाइट.1-तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष। विजुअल-1.2


Conclusion:इस जनसभा में सीतामढ़ी के राजद उम्मीदवार अर्जुन राय, रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना, कांग्रेस नेता रितेश कुमार सिंह, मनोज सिंह सहित अन्य नेता शामिल हुए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.