सीतामढ़ीः छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तेजस्वी यादव ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी फैसल अली के लिए प्रचार किया. रीगा विधानसभा क्षेत्र के खेल मैदान में उन्होंने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी का नामकरण करते हुए 'भारतीय झूठी पार्टी' कहा था आज वह उसी के साथ हैं. मगर दोनों एक दूसरे को शक की निगाह से देख रहे हैं.
तेजस्वी आगे कहते हैं कि दोनों शपथ लें कि एक दूसरे के पीठ में खंजर नही भोकेंगे. पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज तंगी के कारण देश के किसान आत्मदाह कर रहे हैं. पीएम से मुलाकात करने वाले किसानों पर डंडा बरसाया जाता है. पीएम को किसानों से मिलने के लिये समय नही है, लेकिन प्रियंका चोपड़ा की शादी में शामिल होने के लिये पूरा समय है.
आरक्षण खत्म कर रही सरकार
तेजस्वी ने अंग्रेजी अखबार का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर दिया है. तेजस्वी ने कहा भारत सरकार पहले फेज में पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने के बाद दूसरे चरण में अतिपिछड़ों का हक खत्म करने जा रही है. भीमराव आंबेडकर के लिखे संविधान को सरकार खत्म करना चाहती है. लेकिन आज लालू जी बाहर होते तो कोई माई का लाल इस आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता था. इसलिये लालू जी पर झुठा मुकदमा कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
'शराबबंदी का सच'
तेजस्वी ने कहा कि राज्य में सिर्फ कागज पर शराबबंदी है. सच्चाई कुछ और ही है. 200 रूपए की एक बोटल अब1300 और 1500 में बिक रही है. जिसका अधिकांश हिस्सा पलटू चाचा नीतीश कुमार की जेब मे जाता हैं. बिहार पुलिस शराबियों को खोजने और पकड़ने में पस्त है. इसलिये अपराधी बैखोफ हैं. चाचा का सीधा संबंध बालू माफिया से भी है, इसलिए बालू भी दोगुने दाम पर मिल रहा है. बहरहाल चुनाव के अंतिम चरण तक आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. नेताओं की बयानबाजी का कितना असर हो रहा है ये तो 23 मई के बाद ही साफ होगा.