सीतामढ़ी: जिले में 18वें दिन भी लगातार शिक्षकों का आंदोलन जारी है. डुमरा के बीआरसी केंद्र पर शिक्षकों ने अनोखे अंदाज में सरकार के खिलाफ ढोलक बाजा-बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि सरकार समान काम के बदले समान वेतन नहीं दे रही है.
बता दें कि शिक्षक ढोलक बाजा-बजाकर गा रहे थे कि बिहार में नियोजित शिक्षकों में आर्थिक हा-हाकार है और पटना में नीतीश कुमार की सरकार. शिक्षकों का कहना है कि सरकार लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रही है. सरकार के आदेश पर ही शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. शिक्षक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं लेकिन सरकार उनकी शुद्ध नहीं ले रही, उल्टा सरकार उन्हें केस में फंसा रही है. इसीलिए जब तक सरकार शिक्षकों की मांग नहीं मानेगी. तब तक शिक्षक आंदोलन जारी रखेंगे.
शिक्षक निकालेंगे आक्रेश मार्च
बता दें कि अपनी मांग को लेकर शिक्षकों ने मूल्यांकन सहित अन्य कई कार्यों से अपने आप को दूर कर लिया है. शिक्षकों ने बताया कि गुरुवार को अलग-अलग प्रखंडों से शिक्षकों की टोली डुमरा हवाई अड्डा मैदान में एकजुट होगी. जहां से शिक्षकों का आक्रोश मार्च निकला जाएगा.
छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में फंसा
बताया जा रहा है कि जिले में वर्ग 1 से 9 तक के छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में फंसा है. शिक्षकों के हड़ताल पर होने के कारण उनका परीक्षा हो पाना संभव नहीं लग रहा है. दूसरी तरफ सरकार शिक्षकों की मांग को लेकर गंभीर नहीं है.