सीतामढ़ी: जिले में कोरोना महामारी के दौर में सरकार सभी बीपीएल परिवार और राशन कार्ड धारियों को एक हजार रुपये सहायता राशि दे रही है. इससे उन्हें राहत सामग्री में मदद मिल सके. लेकिन जिन बीपीएल परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है और जिनके खाते में राशि नहीं पहुंच पाई है. उनके लिए इस योजना की राशि देने के लिए युद्ध स्तर पर जिले में सर्वे का काम चल रहा है.
जिले में कोरोना सहायता राशि से वंचित लोगों की सर्वे के लिए किसान सलाहकार और विकास मित्र के अलावा अन्य कर्मियों को लगाया गया है, जो वंचित लोगों की सूची लेकर उनसे संपर्क कर रहे हैं. उससे संबंधित कागजात लेकर आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेज रहे हैं. सहायता राशि से वंचित लोगों को इसके लिए अपना बैंक खाता और आधार कार्ड की छाया प्रति देनी है.
'हर जरूरतमंद तक पहुंचे सरकारी सहायता'
ये सर्वे का काम सीतामढ़ी के सभी प्रखंडों के पंचायतों में जारी है. सर्वे से जुड़े एक कर्मी ने बताया कि एक पंचायत में करीब 200 से 300 लोग इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं, जिसकी सूची तैयार हो चुकी है. उसके आधार पर अब उन तक सरकारी राशि पहुंचाने की कवायद चल रही है. इस आपदा की घड़ी में एक भी बीपीएल परिवार सरकारी सहायता लेने से वंचित न रह जाए. सरकार का मकसद है कि सभी कल्याणकारी योजना का लाभ आम जनता तक समय पर पहुंच सके.