सीतामढ़ी: भारत-नेपाल के इस सीमावर्ती जिले में इन दिनों डकैत आतंक का महौल बनाए हुए हैं. रविवार की देर रात बैरगनिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 में डकैतों ने एक अधिवक्ता के घर में डकैती (Robbery at lawyer house) को अंजाम दिया.
डकैतों ने की फायरिंग : अधिवक्ता का नाम अंकित कुमार है. 8-10 डकैत हवाई फायरिंग करते हुए मेन गेट का ताला तोड़कर उनके घर में घुस गए. डकैतों ने डाककर्मी किरण देवी को रिवाल्वर दिखाकर गले में मंगलसूत्र और अन्य गहने छीन लिए. घर वालों ने बताया कि डकैत 20-25 हजार नकद और 5 लाख रुपये के गहने लूट ले गए हैं( dacoits took away jewelry and cash worth 5 lakhs).
ये भी पढ़ें :- सीतामढ़ी में दुस्साहसिक डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर 20 लाख के गहने और नगदी की लूटे
ये भी पढ़ें: - सीतामढ़ी में आभूषण दुकान में 20 लाख की डकैती, CCTV का तार काटकर गार्ड के मुंह में ठूंसा कपड़ा
मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी : घटना की सूचना मिलने के बाद बैरगनिया के थाना प्रभारी रणवीर कुमार झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. इस बारे में एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस के दावे झूठे साबित हो रहे हैं. फरवरी में डकैती से गुस्साए चेंबर ऑफ कॉमर्स और व्यवसायी संघ के आह्वान पर व्यवसायियों ने तो बैरगनिया बाजार भी बंद रखा था लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखा.
ये भी पढ़ें :-सीतामढ़ी में बढ़ती डकैती की वारदात से व्यापारियों में रोष.. बैरगनिया बाजार बद कर किया प्रदर्शन