सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में महिलाओं के साथ अत्याचार (Atrocities Against Women In Sitamarhi) का मामला लगातार सामने आता रहता है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. जहां एक नाबालिग के साथ दो साल तक युवक ने यौन शोषण किया है. बेला थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की से यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का सीतामढ़ी सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करवाया है.
ये भी पढ़ें- बदला लेने के लिए महिला की रेप के बाद हत्या, लाश के साथ हैवानियत
पुलिस ने नाबालिग का कराया मेडिकल टेस्ट : थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 2 साल से पीड़ित लड़की के साथ युवक यौन शोषण कर रहा था. बीते 25 अक्टूबर को अपने सहयोगी के साथ झाड़ी में ले जाकर पीड़ित लड़की के साथ यौन शोषण किया. शादी का दबाव बनाए जाने पर युवक ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने परिजनों के साथ थाने जाकर मामला दर्ज कराया.
पकड़े जाने के बाद शादी से किया इंकार : दर्ज प्राथमिकी में पिता ने बताया है कि मेरी बेटी के साथ 2 सालों से यौन शोषण किया जा रहा था. इस दौरान पीड़ित नाबालिग लड़की को बच्चा ठहरने पर कई बार गर्भपात भी कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मामले को लेकर बेला थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.