सीतामढ़ी: जिले में प्रशासन संभावित बाढ़ और बारिश को लेकर मुकम्मल तैयारी कर रहा है. इसी सिलसिले में सीतामढ़ी में एसडीआरएफ की टीम और नाव की व्यवस्था करवाई गई है.
एसडीआरएफ की तैनाती
जिले में हो रही भारी बारिश से बाढ़ की संभावनाएं बढ़ गई हैं. इसको देखते हुए जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने तमाम अधिकारियों को विभिन्न तरह की तैयारियों को समय रहते पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. जिले में बचाव और राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. इसके अलावा 110 नावों की भी उपलब्धता सुनिश्चित करवाई गई है.
बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा
साथ ही सभी प्रखंडो के नोडल पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में कैम्प करने का आदेश दिया गया है. डीएम प्रतिदिन जिले के सभी बीडीओ, सीओ और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा ले रही हैं. इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजन से भी मिलकर फीड बैक लिया जा रहा है.
डीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बाढ़ के मद्देनजर बचाव और राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति के साथ नाव की व्यवस्था, मानव व शरणस्थली, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, राहत शिविरों की व्यवस्था, संपर्क पथों और वैकल्पिक सड़कों कि स्थिति के संबंध में डीएम ने व्यापक समीक्षा की और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
नियंत्रण कक्ष को निर्देश
इसके अलावे स्थानीय पदाधिकारियों के साथ तटबंधों का निरीक्षण भी किया गया. किसी भी परिस्थिति से निपटने और सूचना आदान-प्रदान के लिए प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है.