सीतामढ़ी: कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को लेकर पूरे बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन लगातार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी है. बावजूद इसके जिले में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच सदर डीएसपी डॉक्टर वीर धीरेंद्र के कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया है.
22 कर्मियों की जांच
सदर डीएसपी कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई कर्मी सहित 22 आरक्षी को कोरोना जांच के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं, इन कर्मियों के संपर्क में आए लोगों की शिनाख्त की जा रही है . पहचान के बाद उन लोगों की भी जांच की जाएगी और आइसोलेट किया जाएगा.
सजग और सतर्क रहने की अपील
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रहा है और लोगों से मास्क पहने और 2 गज की दूरी बनाने की भी लगातार अपील की जा रही है.
इधर, सदर डीएसपी कार्यालय में कोरोना मरीज पाए जाने के बाद डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि लोग सजग और सतर्क रहें. अनावश्यक अपने घरों से ना निकले और घर से निकलते वक्त मास्क का प्रयोग अवश्य करें.