सीतामढ़ी: राजद के पूर्व सांसद अर्जुन राय (Arjun Rai) ने मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसमें पूर्व सांसद ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिले को बाढ़ और सुखाड़ से बचाने को लेकर पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) का निर्माण करवाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी को बाढ़ग्रस्त जिला घोषित किया जाए नहीं तो आरजेडी आंदोलन करेगा.
यह भी पढ़ें- बाढ़ राहत राशि नहीं मिलने से पीड़ितों में नाराजगी, प्रशासन पर उदासीनता का आरोप
पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि उनके संसदीय कार्यकाल में जिले को बाढ़ और सुखाड़ मुक्त कराने को लेकर 500 करोड़ का पायलट प्रोजेक्ट निर्माण के लिए टेंडर किया गया था लेकिन वर्तमान प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण अभी तक पायलट प्रोजेक्ट का निर्माण नहीं हो सका है.
राज्य सरकार की उदासीनता के कारण पायलट प्रोजेक्ट का निर्माण नहीं हो सका है जिसके कारण जिला आज भी बाढ़ और सुखाड़ का दंश झेल रहा है. गरीबों का घर पानी में डूब गया है सरकार उनका घर बनाने की दिशा में प्रयास करे और राशि उपलब्ध कराए - अर्जुन राय, पूर्व सांसद
पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि पूरा जिला लगातार हो रही बारिश के कारण जलमग्न है. हजारों गरीबों के घर गिर चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन उनकी सुध नहीं ले रहा है. पूर्व सांसद ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द 15 दिनों के अंदर जिले को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए.
वही मौके पर मौजूद राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जलालुद्दीन खान ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर सरकार जिले को बाढ़ग्रस्त घोषित नहीं करती है तो राजद परिवार सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा.
उत्तरी बिहार और नेपाल (Rain In Bihar And Nepal) में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की अधिकांश नदियां उफान पर है. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इन सबके बीचे बरौनी गांव के लोगों को हर साल इसी तरह की समस्या से दो चार होना पड़ता है. सालों से पुल निर्माण की इनकी मांग आज तक लंबित है.
यह भी पढ़ें- CM साहब देखिए विकास का हाल! बीमार को अस्पताल ले जाने के लिए खटिया और नाव है एकमात्र सहारा
यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी: मनुषमारा नदी की तेज धारा में डूबा युवक, तलाश जारी