सीतामढ़ी: राजद नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के 24वें स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल से पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी होने को लेकर साइकिल रैली निकाली. रैली में नेताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आम लोगों पर महंगाई की मार
मौके पर राजद के नगर विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में कच्चे तेल की कीमत सबसे निचले स्तर पर है. बावजूद इसके केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच आर्थिक संकट है. वहीं केंद्र सरकार लगातार आम लोगों पर महंगाई थोप रही है.
लोगों के बीच आर्थिक संकट
सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि देश के लोग अब महंगाई से त्रस्त हो चुके हैं. लोग समझ चुके हैं कि सरकार उन्हें धोखा दे रही है. बिहार की जनता एनडीए गठबंधन को सबक सिखाने के लिए तैयार खड़ी है. वहीं राजद के पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा कि पूरे देश में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है. केंद्र सरकार लगातार डीजल-पेट्रोल और गैस सहित अन्य सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है. जबकि कोरोना वायरस को लेकर आम लोगों के बीच आर्थिक संकट है.
कई नेता रहे मौजूद
सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि सरकार को आम लोगों से कुछ लेना-देना नहीं है. सरकार गरीबों को और गरीब बना रही है और अमीरों को अमीर बना रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव में बिहार की जनता एनडीए सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार है. मौके पर विधायक अबू दोजाना, राजद नेता मोहम्मद जलालुद्दीन खान, अहिराज शैलेंद्र भूषण, चंद्रजीत यादव सहित कई अन्य मौजूद रहे.