ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: शिक्षकों को दी गई क्वॉरेंटाइन सेंटर की जिम्मेदारी, विधि व्यावस्था पर रखेंगे नजर

author img

By

Published : May 7, 2020, 6:20 PM IST

Updated : May 7, 2020, 7:33 PM IST

जिले में सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर जिन शिक्षकों की तैनाती की गई है. उन्हे अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. सेंटर पर तैनात शिक्षक अब क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों पर नजर रखेंगे.

क्वॉरेंटाइन सेंटर
क्वॉरेंटाइन सेंटर

सीतामढ़ी: बिहार में हड़ताल से लौटे शिक्षकों को जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर की कमान सौंप दी गई है. विद्यालयों में शिक्षा दान करने वाले शिक्षक अब इस वैश्विक आपदा की घड़ी में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की मदद करेंगे. जिले में 1 हजार से अधिक क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें प्रखंड और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए पंचायत स्तर के क्वॉरेंटाइन सेंटर शामिल हैं. सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर अब शिक्षक विधि व्यवस्था पर अपनी नजर रखेंगे.

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात होंगे शिक्षक
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात शिक्षकों का बताना है कि सरकार की ओर से इस आपदा की घड़ी में जो जिम्मेदारी दी गई है. उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे. साथ ही क्वॉरेंटाइन किए गए सभी लोगों की मदद करेंगे ताकि इस कोरोना महामारी पर जीत हासिल की जा सके. बता दें कि जिले में सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर जिन शिक्षकों की तैनाती की गई है. उन लोगों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. सेंटर पर तैनात शिक्षक अब क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के दिए जाने वाले भोजन वहां की साफ-सफाई, मास्क और सैनिटाइजर वितरण के अलावा क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को होने वाली अन्य परेशानी को दूर करने की दिशा में काम करेंगे.

देखें रिपोर्ट

सेंटर में रह रहे लोगों पर रखेंगे नजर
शिक्षक सुबोध कुमार ठाकुर ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हम सभी शिक्षक कई महीने से हड़ताल पर थे. वहीं, अब हड़ताल से लौटने के बाद हमें जो अहम जिम्मेदारी दी गई है. उसका निर्वहन हम सभी शिक्षक ईमानदारी पूर्वक करेंगे. उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और इस संकट की घड़ी में हम सरकार के साथ हैं.

सीतामढ़ी: बिहार में हड़ताल से लौटे शिक्षकों को जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर की कमान सौंप दी गई है. विद्यालयों में शिक्षा दान करने वाले शिक्षक अब इस वैश्विक आपदा की घड़ी में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की मदद करेंगे. जिले में 1 हजार से अधिक क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें प्रखंड और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए पंचायत स्तर के क्वॉरेंटाइन सेंटर शामिल हैं. सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर अब शिक्षक विधि व्यवस्था पर अपनी नजर रखेंगे.

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात होंगे शिक्षक
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात शिक्षकों का बताना है कि सरकार की ओर से इस आपदा की घड़ी में जो जिम्मेदारी दी गई है. उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे. साथ ही क्वॉरेंटाइन किए गए सभी लोगों की मदद करेंगे ताकि इस कोरोना महामारी पर जीत हासिल की जा सके. बता दें कि जिले में सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर जिन शिक्षकों की तैनाती की गई है. उन लोगों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. सेंटर पर तैनात शिक्षक अब क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के दिए जाने वाले भोजन वहां की साफ-सफाई, मास्क और सैनिटाइजर वितरण के अलावा क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को होने वाली अन्य परेशानी को दूर करने की दिशा में काम करेंगे.

देखें रिपोर्ट

सेंटर में रह रहे लोगों पर रखेंगे नजर
शिक्षक सुबोध कुमार ठाकुर ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हम सभी शिक्षक कई महीने से हड़ताल पर थे. वहीं, अब हड़ताल से लौटने के बाद हमें जो अहम जिम्मेदारी दी गई है. उसका निर्वहन हम सभी शिक्षक ईमानदारी पूर्वक करेंगे. उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और इस संकट की घड़ी में हम सरकार के साथ हैं.

Last Updated : May 7, 2020, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.