सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दल जनता को गोलबंद करने में जुट गए हैं. इस क्रम में सोमवार को जदयू नेता और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र में बाजपट्टी मेंएनडीए कार्यकर्ताओं की एक बैठक की. जहां उन्होंने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा के चुनाव में विकास बनाम जंगलराज मुद्दा है. उन्होंने निवर्तमान विधायक और जदयू प्रत्याशी डॉक्टर रंजू गीता के पक्ष में काम करने की अपील की.
राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र में अपने संबोधन के दौरान कहा कि अब जनता को तय करना है कि वह विकास के पक्ष में मतदान करेगी या जंगल राज के पक्ष में वोट देगी. बैठक के माध्यम से जदयू नेता और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने नाराज एनडीए कार्यकर्ताओं और नेताओं को मनाने की कोशिश की. उन्होंने एनडीए की जीत का आह्वान किया.
एनडीए कार्यकर्ता और नेता करें प्रत्याशियों की मदद
मौके पर राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने एनडीए के कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि जो एनडीए के कार्यकर्ता और नेता विधानसभा टिकट के लिए प्रत्याशी थे लेकिन उन्हें किसी कारण से पार्टी के द्वारा टिकट नहीं दिया गया है. वैसे लोग पार्टी की गाइड लाइन पर चलते हुए एनडीए की उम्मीदवारों को मदद करें. आरसीपी सिंह ने कहा कि ऐसा होता है कि कई लोग प्रत्याशी रहते हैं और उन्हें टिकट नहीं दिया जाता है इसलिए जिन्हें पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है उन्हें मदद करें.
दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार
मौके पर जदयू नेता और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. बिहार की जनता अब जंगलराज को वोट नहीं करेगी. जनता ने देख लिया है कि नीतीश कुमार ने 15 वर्ष के कार्यकाल में बिहार में किस तरह विकास किया है. एनडीए की सरकार बनने पर बचे हुए विकास के कार्यों को पूरा किया जाएगा. मौके पर जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू, जदयू प्रत्याशी रंजू गीता सहित कई नेता मौजूद रहे.