सीतामढ़ी: औद्योगिक क्षेत्र स्थित मारुति सुजुकी के सर्विसिंग सेंटर पर पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री अर्जुन राय ने ने बताया कि सेवा क्लब के साथ मिलकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता और नेता वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौड़ में लोगों की मदद करेगा. पूर्व सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के माध्यम से कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की दवा से लेकर ऑक्सीजन की भी व्यवस्था सेवा क्लब के साथ मिलकर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: समस्तीपुर: 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का थमा रफ्तार, लेकिन 6 मरीजों की हुई मौत
कोरोना वायरस से मरे 25 लाख
पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में 25 लाख लोग मरे हैं. लेकिन सरकार 3 लाख का ही आंकड़ा बता रही है. पूर्व सांसद ने कहा कि पिछले कोरोना काल में भी महानगरों में फंसे हजारों लोगों की उन्होंने मदद की थी. इस बार भी वह इसी तरह मदद पहुंचाएंगे. इन दिनों जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था भी बदहाल है.
ये भी पढ़ें: बिहार में RT-PCR जांच कम होने पर सियासत, 70% से अधिक एंटीजन किट का होता है उपयोग
बंगाल के लोगों ने सिखाया सबक
युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जलालुद्दीन खान ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद लचर है. जलालुद्दीन ने कहा कि राजद के मुखिया लालू यादव के निर्देश पर लोगों की सहायता को लेकर राजद के कार्यकर्ता तैयार हैं. एनडीए देश को तोड़ने में लगा है. इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शफीक खान ने कहा कि भाजपा बंगाल चुनाव में व्यस्त थी और इधर कोरोना वायरस का केस देश में बढ़ता जा रहा था. समय रहते अगर सरकार ने कदम उठाई होती तो आज इस तरह की महामारी नहीं फैलती. अध्यक्ष जलालुद्दीन ने कहा कि बंगाल की जनता ने भी भाजपा को सबक सिखा दिया है.